नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि न्यायालय द्वारा दुर्घटना के एक मामले में पीओ घोषित आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी राम सुंदर ने एसआई राम कुमार के नेतृत्व में एएटीएस की टीम का गठन किया. इसमें हेडकॉन्स्टेबल उमेश कुमार, कॉन्स्टेबल मनोज को शामिल किया गया. टीम ने घोषित अपराधी का पता लगाने के लिए कई बार उसके घर पर तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला.
ये भी पढ़ें:-चेन्नई कस्टम ने जब्त की 7 लाख रुपये से ज्यादा की विदेशी करेंसी
इसके बाद पुलिस टीम ने उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया. मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से जिला पार्क जसोला सरिता विहार दिल्ली के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.