ETV Bharat / state

सनलाइट कॉलोनी मर्डर केसः हाथ टकराने के विवाद में युवक की हत्या करने वाला कैब ड्राइवर गिरफ्तार - हत्या मामले में एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया

दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में हाथ टकराने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान खेड़ा कॉलोनी निवासी रुपेश के रूप में हुई है. वह यूपी के बागपत निवासी अश्विनी शर्मा का कैब चलाता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 10:49 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में हाथ टकराने पर हुए विवाद में 18 वर्षीय शख्स की हत्या मामले में एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. आरोप है कि आकाश नामक के एक युवक को कैब ड्राइवर द्वारा चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. आरोपी की पहचान खेड़ा कॉलोनी निवासी रुपेश के रूप में हुई है. बता दें बीते गुरुवार को आकाश नाम के युवक को मामूली विवाद के बाद हत्या कर दी गई थी.

दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि मृतक आकाश सराय काले खां की झुग्गी बस्ती इलाके में परिवार के साथ रहता था. बीते गुरुवार को आकाश अपने आसपास रहने वाले तीन अन्य नाबालिग लड़कों के साथ गुरुद्वारा बाला साहिब की तरफ से सराय काले खा के तरफ आ रहे थे. तभी आकाश के दोस्त का हाथ एक अन्य युवक से टकरा गया. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी. मामले में कैब चालक रुपेश ने भी हस्तक्षेप किया और उसने आकाश की पिटाई कर दी.

इसके विरोध में आकाश और उनके दो भाई विकास और गौरव ने आकाश के तीन दोस्तों के साथ मिलकर रूपेश की पिटाई कर दी. इसी बीच रूपेश ने चाकू निकाला और आकाश के पेट में घोंप दिया. इसके बाद कैब को वहीं छोड़कर वह भाग गया. घायल आकाश को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद मौके पर खड़ी आरोपी के कैब को लोगों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया था और पूरे मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः Rape with Minor: ग्रेटर नोएडा में पड़ोसी ने पांच वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

प्रत्यक्षदर्शी मृतक की बहन मोना के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने कैब की पंजीकरण संख्या के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया. उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अश्वनी शर्मा के रूप में हुई. अश्वनी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी कैब प्रगति विहार के खोड़ा कालोनी के रूपेश को चलाने के लिए दे रखी है. इसके बाद पुलिस ने कई जगह छापेमारी की और आरोपित रूपेश को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Police: दिल्ली में बहू ने फ्राइंग पैन से मारकर की बुजुर्ग सास की हत्या

नई दिल्लीः दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में हाथ टकराने पर हुए विवाद में 18 वर्षीय शख्स की हत्या मामले में एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. आरोप है कि आकाश नामक के एक युवक को कैब ड्राइवर द्वारा चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. आरोपी की पहचान खेड़ा कॉलोनी निवासी रुपेश के रूप में हुई है. बता दें बीते गुरुवार को आकाश नाम के युवक को मामूली विवाद के बाद हत्या कर दी गई थी.

दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि मृतक आकाश सराय काले खां की झुग्गी बस्ती इलाके में परिवार के साथ रहता था. बीते गुरुवार को आकाश अपने आसपास रहने वाले तीन अन्य नाबालिग लड़कों के साथ गुरुद्वारा बाला साहिब की तरफ से सराय काले खा के तरफ आ रहे थे. तभी आकाश के दोस्त का हाथ एक अन्य युवक से टकरा गया. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी. मामले में कैब चालक रुपेश ने भी हस्तक्षेप किया और उसने आकाश की पिटाई कर दी.

इसके विरोध में आकाश और उनके दो भाई विकास और गौरव ने आकाश के तीन दोस्तों के साथ मिलकर रूपेश की पिटाई कर दी. इसी बीच रूपेश ने चाकू निकाला और आकाश के पेट में घोंप दिया. इसके बाद कैब को वहीं छोड़कर वह भाग गया. घायल आकाश को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद मौके पर खड़ी आरोपी के कैब को लोगों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया था और पूरे मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः Rape with Minor: ग्रेटर नोएडा में पड़ोसी ने पांच वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

प्रत्यक्षदर्शी मृतक की बहन मोना के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने कैब की पंजीकरण संख्या के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया. उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अश्वनी शर्मा के रूप में हुई. अश्वनी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी कैब प्रगति विहार के खोड़ा कालोनी के रूपेश को चलाने के लिए दे रखी है. इसके बाद पुलिस ने कई जगह छापेमारी की और आरोपित रूपेश को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Police: दिल्ली में बहू ने फ्राइंग पैन से मारकर की बुजुर्ग सास की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.