नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने कोरोना मरीज के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर MRP से 5 गुना अधिक कीमत पर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीप कुमार के रूप में हुई है.
हेल्पलाइन में मिली थी शिकायत
साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि PHQ हेल्पलाइन पर अधिक कीमत पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आपदा को बनाया अवसर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग को देखते हुए उसने इसे बेचना शुरू किया था और उसे वह MRP में खरीद कर उसके कई गुना अधिक रेट में बेचना शुरू किया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.