नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के द्वारा एमसीडी पर 2500 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाकर मेयर के घर के घेराव करने का ऐलान रविवार को किया गया था. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह के घर हरी नगर में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मेयर के घर तक जाने नहीं दिया.
इस दौरान आप कार्यकर्ताओं नारेबाजी करते हुए बदरपुर से पूर्व विधायक रहे राम सिंह नेताजी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इस दौरान राम सिंह ने बताया कि नगर निगम ने जनता के टैक्स का 2500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने हमको मेयर के घर तक जाने नहीं दिया. हम इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
वहीं आप नेता सरजीत चौकन ने बताया कि क्षेत्र में बीजेपी निगम पार्षद लूट मचा रहे हैं. वहीं प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और आप कार्यकर्ताओं को जैतपुर के पास ही रोक दिया गया. प्रदर्शनकारियों को मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह के घर तक जाने नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ेंः- पूर्वी दिल्ली मेयर निर्मल जैन ने आम आदमी पार्टी को बताया 'आरोप आदमी पार्टी'