नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर 98s वार्ड में आप कार्यकर्ताओं ने एमसीडी और बीजेपी का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम आप नेता अनिल शर्मा के नेतृत्व में किया गया था. इसमें कई आप के नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
दिल्ली में डेंगू के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने महा अभियान की शुरुआत की. इसी कड़ी में बदरपुर के पूर्व विधायक रामसिंह के मार्गदर्शन में अनिल शर्मा के द्वारा जैतपुर वार्ड 98s टंकी रोड T पॉइंट इस्माइलपुर रोड से शुरू करते हुए घर-घर जाकर फॉगिंग की गई.
ये भी पढ़ें: MCD नहीं दे रही ध्यान, AAP ने उठायी फॉगिंग की कमान
इस दौरान अनिल शर्मा ने MCD का पुतला फूंकते हुए बताया कि भाजपा शाषित MCD पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है. डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. निगम पार्षद कुम्भकर्ण की नींद में सोए हुए हैं. जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है. निगम में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. वहीं इस दौरान सरजीत चौकन ने बताया कि क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है. इस दौरान जिला अध्यक्ष धर्मराज भारती, सविता शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप