नई दिल्ली: नगर निगम चुनाव होने में भले ही अभी छह महीने का वक्त बाकी है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से ही संगठनात्मक तौर पर पार्टी को मजबूत करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता जिला सम्मेलन का आयोजन किया. इसके जरिए आप पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने में जुटी है.
आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल शक्ति के कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें आप के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राम सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं इस दौरान आप के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली में सरकार के द्वारा पूर्वांचल के लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों को बताया गया. साथ ही सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, कोर्ट में हाजिर होने के बाद करेंगे रामलला के दर्शन
दरअसल बदरपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्वांचल बहुल क्षेत्र है. इसीलिए पूर्वांचल शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने पूर्वांचल के मतदाताओं के वोटों को साधने के लिए कार्यकर्ता जिला सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में आगामी चुनाव में पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने के मंत्र कार्यकर्ताओं को दिए गए.
आम आदमी पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता जिला सम्मेलन में पूर्वांचल शक्ति से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आप की वरिष्ठ नेता व विधायक आतीशी और संजीव झा शामिल हुए. साथ ही इस बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप