नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनावी अभियान में लगी हुई है. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद विधानसभा के अंतर्गत संजय कॉलोनी में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनावी जनसभा की.
दक्षिणी दिल्ली के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा और तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक शहीराम पहलवान समेत आप के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
राघव चढ्ढा को वोट करने की अपील
सभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने मोदी सरकार की विफलताओं को बताया और 12 मई को आप उम्मीदवार राघव चड्ढा को वोट देने की अपील की. इस सभा को आप विधायक सही राम पहलवान और राघव चड्ढा ने भी संबोधित किया.
कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज
सभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये आपको तय करना है कि आपका सांसद बीजेपी का वो नेता होगा जो पूर्वांचल के लोगो को भगाने की बात करते हैं या कांग्रेस पार्टी से जिसने 50 साल भारत पर राज किया. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आपके लिए अस्पताल, सड़क बनाने का काम किया.
जिस पार्टी ने आपकी कालोनी में पानी पहुंचाया, गलियों का निर्माण कराया और सरकारी स्कूलों को सही किया. आप उन्हें वोट देंगे या किसी और को.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए संजय सिंह ने कहा कि आप लोग वोट देने के समय 2014 के चुनाव में मोदी जी के द्वारा किए गए वादों को भी याद करना. नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से उन्होंने जनता के घर में रखे पैसे को काला धन बता कर लोगों को लाइन में लगा लगा कर बैंक में जमा करवा दिया. संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी ने15 लाख देने का वादा था, वो पूरा नहीं हुआ.
मोदी जी ने 2014 के चुनाव में युवाओं को 2 करोड़ हर साल रोजगार देने की बात कही थी लेकिन जब युवा रोजगार मांगने लगे तो उन्होंने कहा पकौड़े की दुकान लगा लो वो भी रोजगार है. पान की दुकान लगा लो वो भी रोजगार है, जहां एक तरफ बीजेपी के द्वारा किए गए वादे झूठे साबित हुए हैं.