ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर में दो महीने में 72 शराब तस्कर गिरफ्तार, 8000 लीटर से भी ज्यादा शराब बरामद - गौतम बुध नगर

गौतमबुद्ध नगर में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग अभियान चला रहा है. इस अभियान की तहत पिछले दो महीनों में 72 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आठ हजार लीटर से भी ज्यादा शराब बरामद की गई है.

D
D
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में आबकारी विभाग शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रहा है, जिसमें शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आबकारी विभाग ने मई और जून 2023 के महीनों में 188 शराब तस्करी के मामलों का खुलासा किया. इसमें लाखों रुपए की शराब को जब्त किया गया. वहीं तस्करों को जेल भेजा गया और उनकी गाड़ियों को भी सीज किया गया है.

दरअसल, हरियाणा, पंजाब और यूपी से भारी मात्रा में शराब तस्कर बिहार में शराब की तस्करी करते हैं. यह तस्कर बिहार में शराब की तस्करी के लिए पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब को लेकर वाहनों के द्वारा बिहार भेजते हैं. बीते दिनों आबकारी विभाग ने कई जगहों पर भारी मात्रा में ऐसे तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शराब को बरामद किया है.

पिछले दो महीने में 72 शराब तस्कर गिरफ्तार: गौतम बुद्ध नगर आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि अप्रैल 2023 में आबकारी विभाग ने 98 मामलों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान तस्करों के कब्जे से 4886 लीटर शराब बरामद की गई और 38 शराब तस्करों को जेल भेजा गया. वहीं दो गाड़ी भी सीज की गई. वहीं, मई 2023 में आबकारी विभाग ने 90 मामलों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की और इस दौरान 4000 लीटर शराब बरामद की. वहीं 34 शराब तस्करों को जेल भेजा और 5 गाड़ियां भी सीज की गई है. जिले में लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Crime News: नोएडा में युवती सहित 3 की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

तस्करी कर बिहार ले जाई जाती है शराब: आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि अधिकतर शराब तस्करी के लिए बिहार ले जायी जाती है. यह शराब पंजाब और हरियाणा से पेरीफेरल एक्सप्रेसवे व उसके आसपास के रास्तों के द्वारा बिहार तस्करी की जाती है. इन्हीं रास्तों पर आबकारी विभाग लगातार निगरानी किए हुए हैं और लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त से दूर: शराब तस्करी में प्रयोग किये जा रहे हैं वाहनों पर आबकारी विभाग कार्यवाही करती है तो गाड़ी के चालक ही पुलिस की गिरफ्त में आते हैं. बड़े शराब तस्कर वाहन चालकों को पैसे का लालच देते हैं, जिसके बाद यह चालक वाहन को शराब सहित बिहार पहुंचाने का जिम्मा लेते हैं. आबकारी विभाग लगातार ऐसे वाहनों की निगरानी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है और वाहन में, जो भी व्यक्ति मिलता है उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही करते हुए जेल भेज देती है.

ग्रेटर नोएडा में गांजा तस्कत गिरफ्तारः थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 3 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व एक स्विफ्ट कार बरामद की है. गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी के गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और उसका अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पड़ोसी ने ब्लैकमेल कर किया नाबालिग का रेप, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की देता था धमकी

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में आबकारी विभाग शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रहा है, जिसमें शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आबकारी विभाग ने मई और जून 2023 के महीनों में 188 शराब तस्करी के मामलों का खुलासा किया. इसमें लाखों रुपए की शराब को जब्त किया गया. वहीं तस्करों को जेल भेजा गया और उनकी गाड़ियों को भी सीज किया गया है.

दरअसल, हरियाणा, पंजाब और यूपी से भारी मात्रा में शराब तस्कर बिहार में शराब की तस्करी करते हैं. यह तस्कर बिहार में शराब की तस्करी के लिए पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब को लेकर वाहनों के द्वारा बिहार भेजते हैं. बीते दिनों आबकारी विभाग ने कई जगहों पर भारी मात्रा में ऐसे तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शराब को बरामद किया है.

पिछले दो महीने में 72 शराब तस्कर गिरफ्तार: गौतम बुद्ध नगर आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि अप्रैल 2023 में आबकारी विभाग ने 98 मामलों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान तस्करों के कब्जे से 4886 लीटर शराब बरामद की गई और 38 शराब तस्करों को जेल भेजा गया. वहीं दो गाड़ी भी सीज की गई. वहीं, मई 2023 में आबकारी विभाग ने 90 मामलों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की और इस दौरान 4000 लीटर शराब बरामद की. वहीं 34 शराब तस्करों को जेल भेजा और 5 गाड़ियां भी सीज की गई है. जिले में लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Crime News: नोएडा में युवती सहित 3 की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

तस्करी कर बिहार ले जाई जाती है शराब: आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि अधिकतर शराब तस्करी के लिए बिहार ले जायी जाती है. यह शराब पंजाब और हरियाणा से पेरीफेरल एक्सप्रेसवे व उसके आसपास के रास्तों के द्वारा बिहार तस्करी की जाती है. इन्हीं रास्तों पर आबकारी विभाग लगातार निगरानी किए हुए हैं और लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त से दूर: शराब तस्करी में प्रयोग किये जा रहे हैं वाहनों पर आबकारी विभाग कार्यवाही करती है तो गाड़ी के चालक ही पुलिस की गिरफ्त में आते हैं. बड़े शराब तस्कर वाहन चालकों को पैसे का लालच देते हैं, जिसके बाद यह चालक वाहन को शराब सहित बिहार पहुंचाने का जिम्मा लेते हैं. आबकारी विभाग लगातार ऐसे वाहनों की निगरानी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है और वाहन में, जो भी व्यक्ति मिलता है उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही करते हुए जेल भेज देती है.

ग्रेटर नोएडा में गांजा तस्कत गिरफ्तारः थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 3 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व एक स्विफ्ट कार बरामद की है. गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी के गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और उसका अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पड़ोसी ने ब्लैकमेल कर किया नाबालिग का रेप, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की देता था धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.