नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, इसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रही है और वहां की अहम मुद्दे को जानने की कोशिश कर रही है.
इस कड़ी में ईटीवी भारत की टीम आर के पुरम विधानसभा पहुंची और वहां के अहम मुद्दे को जानने की कोशिश की. ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए हम क्षेत्र के कुली के वसंत विहार इलाके में पहुंचे. यहां का सबसे अहम मुद्दा पीने का पानी और गंदी नालियां हैं.
पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं कुली कैंप के लोग
रामकृष्ण पुरम (आर के पुरम) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुली कैंप के लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की समस्या है. उनका कहना है कि पूरे कैंप में 3, 4 कनेक्शन हैं और उसी से सभी लोग पानी भरते हैं, जिसके कारण सभी को पर्याप्त रूप से पीने का पानी नहीं मिल पाता है.
साथ ही कुछ लोगों का यह कहना है कि यहां पर नालियां गंदी हैं. नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है. साथ ही कैंप के अंदर आने वाले सड़कों का भी निर्माण नहीं हुआ है. लोगों का आरोप है कि जो काम हुआ भी है, वह आम आदमी पार्टी समर्थक लोगों के पास ही हुआ है. अन्य लोगों के पास नहीं हुआ. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जो बिजली फ्री की बात की जा रही है, वह गलत है. 3 महीना पहले तक हमने बिल भरा है और अब तो सर्दी का टाइम है. इसीलिए कम बिजली बिल आ रहा है.
विकास कार्यों से संतुष्ट हैं लोग
वहीं कैप के रहने वाले कुछ लोग कैंप में किए गए विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आए. उनका कहना है कि कैंप में अब पानी की कोई खास समस्या नहीं है और हमें पर्याप्त पानी मिलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़के भी बनी हैं, नालियां भी बना है और हमें फ्री बिजली का फायदा भी मिल रहा है.