ETV Bharat / state

70 दिन 70 मुद्दे: पानी और गंदी नालियां हैं यहां के मुख्य मुद्दे, सुनिए लोगों की जुबानी - कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम आर के पुरम विधानसभा पहुंची और वहां के अहम मुद्दे को जानने की कोशिश की. ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए हम क्षेत्र के कुली के वसंत विहार इलाके में पहुंचे.

70 din 70 mudde etv bharat campaign of rk puam
आरके पुरम में पानी और गंदी नालियां हैं मुख्य मुद्दा
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, इसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रही है और वहां की अहम मुद्दे को जानने की कोशिश कर रही है.

आरके पुरम में पानी और गंदी नालियां हैं मुख्य मुद्दा

इस कड़ी में ईटीवी भारत की टीम आर के पुरम विधानसभा पहुंची और वहां के अहम मुद्दे को जानने की कोशिश की. ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए हम क्षेत्र के कुली के वसंत विहार इलाके में पहुंचे. यहां का सबसे अहम मुद्दा पीने का पानी और गंदी नालियां हैं.

पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं कुली कैंप के लोग
रामकृष्ण पुरम (आर के पुरम) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुली कैंप के लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की समस्या है. उनका कहना है कि पूरे कैंप में 3, 4 कनेक्शन हैं और उसी से सभी लोग पानी भरते हैं, जिसके कारण सभी को पर्याप्त रूप से पीने का पानी नहीं मिल पाता है.

70 din 70 mudde
कुली कैंप

साथ ही कुछ लोगों का यह कहना है कि यहां पर नालियां गंदी हैं. नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है. साथ ही कैंप के अंदर आने वाले सड़कों का भी निर्माण नहीं हुआ है. लोगों का आरोप है कि जो काम हुआ भी है, वह आम आदमी पार्टी समर्थक लोगों के पास ही हुआ है. अन्य लोगों के पास नहीं हुआ. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जो बिजली फ्री की बात की जा रही है, वह गलत है. 3 महीना पहले तक हमने बिल भरा है और अब तो सर्दी का टाइम है. इसीलिए कम बिजली बिल आ रहा है.

70 din 70 mudde
आर के पुरम की झुग्गी-झोपड़ियां

विकास कार्यों से संतुष्ट हैं लोग
वहीं कैप के रहने वाले कुछ लोग कैंप में किए गए विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आए. उनका कहना है कि कैंप में अब पानी की कोई खास समस्या नहीं है और हमें पर्याप्त पानी मिलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़के भी बनी हैं, नालियां भी बना है और हमें फ्री बिजली का फायदा भी मिल रहा है.

70 din 70 mudde
आर के पुरम में खुला है नाला

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, इसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रही है और वहां की अहम मुद्दे को जानने की कोशिश कर रही है.

आरके पुरम में पानी और गंदी नालियां हैं मुख्य मुद्दा

इस कड़ी में ईटीवी भारत की टीम आर के पुरम विधानसभा पहुंची और वहां के अहम मुद्दे को जानने की कोशिश की. ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए हम क्षेत्र के कुली के वसंत विहार इलाके में पहुंचे. यहां का सबसे अहम मुद्दा पीने का पानी और गंदी नालियां हैं.

पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं कुली कैंप के लोग
रामकृष्ण पुरम (आर के पुरम) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुली कैंप के लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की समस्या है. उनका कहना है कि पूरे कैंप में 3, 4 कनेक्शन हैं और उसी से सभी लोग पानी भरते हैं, जिसके कारण सभी को पर्याप्त रूप से पीने का पानी नहीं मिल पाता है.

70 din 70 mudde
कुली कैंप

साथ ही कुछ लोगों का यह कहना है कि यहां पर नालियां गंदी हैं. नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है. साथ ही कैंप के अंदर आने वाले सड़कों का भी निर्माण नहीं हुआ है. लोगों का आरोप है कि जो काम हुआ भी है, वह आम आदमी पार्टी समर्थक लोगों के पास ही हुआ है. अन्य लोगों के पास नहीं हुआ. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जो बिजली फ्री की बात की जा रही है, वह गलत है. 3 महीना पहले तक हमने बिल भरा है और अब तो सर्दी का टाइम है. इसीलिए कम बिजली बिल आ रहा है.

70 din 70 mudde
आर के पुरम की झुग्गी-झोपड़ियां

विकास कार्यों से संतुष्ट हैं लोग
वहीं कैप के रहने वाले कुछ लोग कैंप में किए गए विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आए. उनका कहना है कि कैंप में अब पानी की कोई खास समस्या नहीं है और हमें पर्याप्त पानी मिलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़के भी बनी हैं, नालियां भी बना है और हमें फ्री बिजली का फायदा भी मिल रहा है.

70 din 70 mudde
आर के पुरम में खुला है नाला
Intro:डेडलाइन- नई दिल्ली , (44),आर के पुरम विधानसभा )

(44),आर के पुरम विधानसभा से 70 दिन, 70 मुद्दे, की रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसके मद्देनजर ईटीवी की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रही है और वहां की अहम मुद्दे को जानने की कोशिश कर रही है इस कड़ी में हम(44),आर के पुरम विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और वहां के अहम मुद्दे को जानने की कोशिश की ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए हम क्षेत्र के कुली के वसंत विहार पहुँचे यहां के अहम मुद्दे पानी और गंदे नालियों का पता चला ।


Body:पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं कुली कैंप के लोग


रामकृष्ण पुरम(आर के पुरम) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुली कैंप के लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की समस्या है उनका कहना है कि पूरे कैंप में 3,4 कनेक्शन है और उसी से सभी लोग पानी भरते हैं जिसके कारण सभी को पर्याप्त रूप से पीने का पानी नहीं मिल पाता है साथ ही कुछ लोगों का यह कहना है कि यहां पर नालियां गंदी परी है नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है साथ ही कैंप के अंदर आने वाले सड़कों का भी निर्माण नहीं हुआ है लोगों का आरोप है कि जो काम हुआ भी है वह आम आदमी पार्टी समर्थक लोगों के पास ही हुआ है अन्य लोगों के पास नहीं हुआ वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जो बिजली फ्री की बात की जा रही है वह 3 महीना पहले तक हमने बिल भरा है और अब तो सर्दी का टाइम है इसीलिए कम बिजली आ रहा है ।

विकास कार्यों से संतुष्ट हैं लोग

वही कैप के रहने वाले कुछ लोग कैंप में किए गए विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आते हैं और उनका कहना है कि कैंप में अब पानी की कोई खास समस्या नहीं है और हमें पर्याप्त पानी मिलता है साथ ही उन्होंने कहा कि सड़के भी बनी है नालियां भी बना है और हमें फ्री बिजली का फायदा भी मिल रहा है पहले की अपेक्षा बहुत सुविधा हो गई हैं ।

बाइट - स्थानीय लोगों की


Conclusion:आर के पुरम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुली कैंप वसंत विहार में मूल समस्या पानी की है और साथ ही यहां खुली परी गंदी नालियों का भी मुद्दा अहम है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.