नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में 8 महीनों से मुख्य सड़क जर्जर हालत में है. जो स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. सड़क पर पानी और कीचड़ होने से आए दिन यहां लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. रविवार शाम को एक युवक बाइक समेत नाले में गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आई हैं.
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
संगम विहार में मुख्य सड़क की हालत बदहाल होनें से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. रविवार को यहां एक युवक बाइक समेत नाले में गिर गया. जिससे उसे गंभीर चोट आई है. स्थानीय लोगों ने मिलकर उसकी की जान बचाई. आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.