नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वैक्सीन के अभाव के कारण शनिवार से 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन खत्म हो गया है. जिससे 18+ के सेंटर भी बंद हो गए हैं. जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें प्रेस कान्फ्रेंस सम्बोधित करते हुए दी. जिसको लेकर युवाओं ने काफी चिंता जाहिर की है.
अभी तक नहीं लगा टीका
दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर में 18+ युवाओं ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर युवाओं के लिए भी काफी खतरनाक साबित हो रही है. ऐसे में उनके मन मे भी इसका भय बना हुआ है. उनका कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराए हुए काफी दिन हो गए हैं. लेकिन हमेशा स्लाइड फुल रहने से उनका नम्बर अभी तक नहीं आया. जिसको लेकर वह काफी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आज से बंद हो रहा 18+ का वैक्सीनेशन, सीएम केजरीवाल की केंद्र से 4 मांग
सेंटर बंद होने से बढ़ी मुश्किल
इन युवाओं ने बताया कि अभी तक तो कई लोगों को वैक्सीन नहीं लगी. उन्हें जानकारी मिली है कि अब उन्हें लगने वाली वैक्सीन खत्म हो गई है और सभी सेंटर भी बंद हो रहे हैं. जिससे उनकी मुश्किलें ओर बढ़ रही हैं.
सरकार से लगाई गुहार
इन लोगों का कहना है कि वह कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए काफी भय में है. ऐसे में उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके लिए भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराई जाए. जिससे वह भी इस खतरनाक बीमारी से बच पाएं.
ये भी पढ़ेंः सरकार की सोशल मीडिया को दो टूक, कोरोना के लिए 'इंडियन वेरिएंट' शब्द तुरंत हटाओ