ETV Bharat / state

करोल बाग के होटल में युवक ने किया सुसाइड - delhi crime branch

करोलबाग स्थित गोल्डन डीलक्स होटल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. अभी तक युवक की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. मोहम्मद आमिर (30) रविवार को इस होटल में ठहरा था. आज उसे 12 बजे होटल का कमरा खाली करना था, लेकिन उससे पहले ही उसने सुसाइड कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:31 PM IST

करोल बाग के होटल में युवक ने किया सुसाइड

नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके के गोल्डन डीलक्स होटल में मोहम्मद आमिर (30) नाम के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को इस युवक ने इस होटल में कमरा लिया था और आज 12 बजे उसे चेक आउट करना था. लेकिन उससे पहले ही उसने कमरे में आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस आत्महत्या के कारणों के बारे में पता करने में जुटी है. क्राइम ब्रांच की टीम, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. हालांकि अभी युवक की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है.

क्राइम ब्रांच ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रिज की टीम ने हत्या और डकैती जैसे मामलों में वांछित अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी की पहचान अशफाक (32) निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी पर साहिबाबाद उत्तर प्रदेश में बंदूक की नोक पर 5 लाख की डकैती का मामला भी दर्ज बताया जा रहा है. उसके खिलाफ सीलमपुर थाने में भी एक हत्या का मामला दर्ज है.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक ऑटोमेटिक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की और बताया कि पुलिस से गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. बताया कि उसने अकील काली निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश से ऑटोमेटिक पिस्टल खरीदी थी. फिलहाल इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Violence: हाई कोर्ट में आसिफ इकबाल तन्हा के मीडिया लीक मामले की सुनवाई दो अगस्त को

करोल बाग के होटल में युवक ने किया सुसाइड

नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके के गोल्डन डीलक्स होटल में मोहम्मद आमिर (30) नाम के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को इस युवक ने इस होटल में कमरा लिया था और आज 12 बजे उसे चेक आउट करना था. लेकिन उससे पहले ही उसने कमरे में आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस आत्महत्या के कारणों के बारे में पता करने में जुटी है. क्राइम ब्रांच की टीम, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. हालांकि अभी युवक की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है.

क्राइम ब्रांच ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रिज की टीम ने हत्या और डकैती जैसे मामलों में वांछित अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी की पहचान अशफाक (32) निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी पर साहिबाबाद उत्तर प्रदेश में बंदूक की नोक पर 5 लाख की डकैती का मामला भी दर्ज बताया जा रहा है. उसके खिलाफ सीलमपुर थाने में भी एक हत्या का मामला दर्ज है.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक ऑटोमेटिक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की और बताया कि पुलिस से गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. बताया कि उसने अकील काली निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश से ऑटोमेटिक पिस्टल खरीदी थी. फिलहाल इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Violence: हाई कोर्ट में आसिफ इकबाल तन्हा के मीडिया लीक मामले की सुनवाई दो अगस्त को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.