ETV Bharat / state

Delhi suicide Case: OYO होटल में युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - दिल्ली क्राइम से जुड़ी ताजा खबरें

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ओयो होटल के कमरे में एक 23 वर्षीय युवक का शव मिला है. फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

OYO होटल के रूम में युवक ने की आत्महत्या
OYO होटल के रूम में युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 4:55 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में ओयो होटल के कमरे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने दोस्त के साथ होटल आया था. मरने वाले युवक की पहचान राहुल उम्र 23 वर्ष दक्षिण पुरी एक्सटेंशन के रूप में हुई है. वहीं उसके दोस्त की पहचान सौरव के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि न्यू सराय थाने की पुलिस टीम को देवरी रोड स्थित सूर्या एंक्लेव ओयो होटल में एक युवक की आत्महत्या करने की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है. इस दौरान पुलिस ने जांच में पाया कि होटल पिछले एक साल से बिना लाइसेंस के चल रहा था. होटल में कुल 16 कमरे हैं.

दोस्त के साथ आया थाः पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतक राहुल अपने दोस्त सौरव के साथ होटल आया था. हालांकि दोनों दोस्त 12 मार्च की सुबह होटल से चेकआउट कर लिए थे. इसके बाद राहुल अकेले ही होटल वापस आया था और तब से वह अकेला रह रहा था. वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने की शिकायत पर पहुंची पुलिस, आरोपियों ने किया पथराव

CCTV में दिखा पुलिस की वर्दी में आदमीः जांच के दौरान होटल के अंदर उसी दिन एक पुलिस वर्दी पहने एक युवक को देखा गया. जब होटल के स्टाफ से पूछताछ की गई तो पता चला कि पुलिसवाला एक महिला के साथ होटल के कमरा नंबर 206 में ठहरा था. उसने अपना नाम नबाब सिंह, अशोक नगर निवासी बताया था. पुलिस ने इस संबंध में भी गलत पहचान बताने को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: मुंडका में कनपटी पर पिस्टल सटाकर कांग्रेस नेता के भाई की लूट ली कार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में ओयो होटल के कमरे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने दोस्त के साथ होटल आया था. मरने वाले युवक की पहचान राहुल उम्र 23 वर्ष दक्षिण पुरी एक्सटेंशन के रूप में हुई है. वहीं उसके दोस्त की पहचान सौरव के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि न्यू सराय थाने की पुलिस टीम को देवरी रोड स्थित सूर्या एंक्लेव ओयो होटल में एक युवक की आत्महत्या करने की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है. इस दौरान पुलिस ने जांच में पाया कि होटल पिछले एक साल से बिना लाइसेंस के चल रहा था. होटल में कुल 16 कमरे हैं.

दोस्त के साथ आया थाः पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतक राहुल अपने दोस्त सौरव के साथ होटल आया था. हालांकि दोनों दोस्त 12 मार्च की सुबह होटल से चेकआउट कर लिए थे. इसके बाद राहुल अकेले ही होटल वापस आया था और तब से वह अकेला रह रहा था. वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने की शिकायत पर पहुंची पुलिस, आरोपियों ने किया पथराव

CCTV में दिखा पुलिस की वर्दी में आदमीः जांच के दौरान होटल के अंदर उसी दिन एक पुलिस वर्दी पहने एक युवक को देखा गया. जब होटल के स्टाफ से पूछताछ की गई तो पता चला कि पुलिसवाला एक महिला के साथ होटल के कमरा नंबर 206 में ठहरा था. उसने अपना नाम नबाब सिंह, अशोक नगर निवासी बताया था. पुलिस ने इस संबंध में भी गलत पहचान बताने को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: मुंडका में कनपटी पर पिस्टल सटाकर कांग्रेस नेता के भाई की लूट ली कार

Last Updated : Mar 14, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.