नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस को लेकर छात्र पिछले करीब 25 दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी कड़ी में जेएनयू छात्र संघ और शिक्षक संघ ने शनिवार को सिटीजन मार्च का आह्वान किया. मार्च में पहुंचे जेएनयू के पूर्व छात्र और स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन को छात्रों की इस मांग को सुनना होगा.
इस मार्च में सीपीआई, सीपीआईएमएल, सीआईएसएस, एनएसयूआई, छात्र आरजेडी, आइसा, अभी छात्र संगठन शामिल हुए हैं. प्रदर्शन कर रहे इन लोगों की मांग है कि बढ़ी फीस वापस हो और शिक्षा का निजीकरण बंद किया जाए.
'ये लेफ्ट-राइट का नहीं, छात्रों के भविष्य का मुद्दा है'
वहीं इस मार्च में शामिल होने के लिए पहुंचे जेएनयू के पूर्व छात्र और स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन को छात्रों की इस मांग को सुनना होगा. उन्होंने कहा कि ये किसी लेफ्ट और राइट का मुद्दा नहीं है, बल्कि छात्रों के भविष्य का मुद्दा है. उसका जल्द ही समाधान निकालना होगा.
'सरकार चाहे तो समाधान निकल सकता है'
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इसका समाधान निकल सकता है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से महाराष्ट्र में सुबह ही अपनी सरकार बना ली. अगर वो चाहे तो छात्रों के इस मुद्दे को तुरंत हल कर सकती है, लेकिन इसके लिए इच्छाशक्ति की जरूरत है.