नई दिल्ली: कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. भारत सरकार भी इसको लेकर अलर्ट हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की स्थिति को लेकर बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की. सरकार की ओर से लोगों को भीड़ में मास्क पहनने और एहतियाती डोज लेने की सलाह दी गई है. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अस्पताल परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके साथ ही 5 से अधिक लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते और कैंटीन के अंदर भी भीड़ से बचने की सलाह दी गई है. एम्स की तरफ से नई एडवाइजरी जारी की गई है.
बता दें कि देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत में अलग-अलग राज्यों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उच्च स्तरीय बैठकें जारी हैं. बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें स्वास्थ विभाग के कई बड़े अधिकारी शामिल रहे. इसमें दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए सख्त से सख्त निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड मामलों में तेजी के बीच नए वेरिएंट पर नजर रखने के लिए केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हर मामले की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं. सेंटर दिल्ली में स्थित ब्रिटिश काल के अस्पताल में दो हजार बेड हैं और मार्च, 2020 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के तुरंत बाद इसे कोविड देखभाल सुविधा में बदल दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी के बाद Covid Side Effect, कई संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा