नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार गली नंबर 17 के पास रतिया मार्ग पर नाली के पानी और जलापूर्ति के लिए बिछाए पाइप के फटने की वजह से काफी दिनों से जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता था. अब इस समस्या का समाधान हो गया है.
स्थानीय लोगों ने एमसीडी और जलबोर्ड को इसकी शिकायत की उसके बाद स्थानीय पार्षद की मदद से फटे पाइपलाइन को जोड़ दिया गया है. साथ ही नाली को भी ठीक कर दिया गया है, जिससे वहां लगने वाले जलजमाव से लोगों को निजात मिल गई है.
जलभराव की समस्या से निजात
आपको बता दें कि पिछले छह महीने से रतिया मार्ग गली नंबर 17 के पास जलभराव की स्थिति बनी हुई थी. स्थानीय निवासी अवनीत कुमार ने बताया कि यहां पहले प्लास्टिक के पाइप डाले गये थे. जो वाहनों की आवाजाही की वजह से टूट गया था.
इससे यहां नाले का पानी जमा हो जाता था. यहां से गुजरने वालों को पानी में सड़का पता नहीं चलता था. इसके चलते कई बार यहां दुर्घटना भी हो गई. बाइक सवार गिर गए और ऑटो पलट गया.
उनका कहना है कि काफी समय से इसकी शिकायत विधायक दिनेश मोहनिया और निगम पार्षद जित्तू से कर रहे थे. आखिरकार निगम पार्षद ने खुद आकर यहां की समस्या देखा और तुरंत प्लास्टिक की पाइप को हटाकर उसकी जगह लोहे का पाइप लगवा दिए हैं. अब पानी अब सीधे नाले में जा रहा है.