नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. इस बारिश ने एमसीडी और पीडब्ल्यूडी विभाग के उन दावों की भी पोल खोल दी है, जो लगातार दिल्ली सरकार और निगम की ओर से किए जाते हैं.
आप जो तस्वीर देख रहे हैं यह तस्वीर दि की है यानी कि मेहरौली बदरपुर रोड तस्वीरों में साथ देख सकते हैं कि किस तरह महरौली रोड पर डीएम ऑफिस के बाहर कितना पानी भरा हुआ है.
पढ़ें: बारिश में हादसों से बचकर, वाहन चलाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के मेहरौली बदरपुर रोड का जायजा लिया तो देखा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के एक मोटर से पानी निकाला जा रहा है. हालत यह है कि सिर्फ एक घंटे की मूसलाधार बारिश से पानी भर गया है. सड़कों पर 2-2 फीट तक पानी भरा नजर आया. इस दौरान वाहन रेंगते नजर आए. कई लोगों की पानी में गाड़ी भी बंद हो गई.
पढ़ें: दिल्ली के जलभराव में बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा, डॉक्टर से जानें कैसे करें बचाव
बता दें कि इस रोड पर पानी भरने की वजह से 2 दिन पहले साकेत मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था. पानी इतना भर गया था कि साकेत मेट्रो स्टेशन परिसर में भी पानी चला गया था. डीएमआरसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. वहीं, आज फिर वही रहा. राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नगर निगम की सरकार और दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है.