नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज रुक-रुककर बारिश होती रही. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है. दिल्ली के एमबी रोड पर बत्रा अस्पताल के पास भी जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बत्रा अस्पताल के पास एमबी रोड पर गुरुवार को हुई थोड़ी देर के बारिश के बाद जलभराव हो गया, जिसकी वजह से एमबी रोड पर गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं. एमबी रोड पर बत्रा अस्पताल से लेकर खानपुर के बीच जलभराव देखा जा रहा है. जहां पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं और इस वजह से इस सड़क पर चलने वाले बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं जो पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं.
दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, औरंगाबाद, नोएडा, पलवल हरियाणा के अलग-अलग स्थानों के और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
वहीं साउथ दिल्ली की महरौली-बदरपुर रोड पर आज हुई बारिश के बाद जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जबकि सड़कों पर जलजमाव के हालात बने हों. यहां जब भी बारिश होती है, जलभराव हो ही जाता है.
ये भी पढ़ें- सितंबर में बारिश का सितम : दिल्ली में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड, रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 1964 के बाद सबसे अधिक बारिश, टूटे रिकॉर्ड
सड़क पर जलभराव की वजह से स्कूल से घर लौट रहे बच्चे अपने हाथों में जूते लेकर जा रहे हैं. यहां के स्थानीय लोग दिल्ली सरकार से काफी नाराज भी देखने को मिले. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वो दिल्ली को लंदन बनाएंगे, क्या यही है उनके लिए लंदन.
इसके अलावा पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में भी जलभराव हो गया है जिसकी वजह से यहां यातायात बाधित हुआ है. यहां करीब चार फीट तक पानी भर गया है. जिन लोगों को पुल प्रह्लादपुर से बदरपुर और फरीदाबादा और नोएडा की ओर जाना है उन्हें वैकल्पिक रास्ते से यात्रा करनी पड़ रही है.
पुल प्रह्लादपुर में होने वाली ये समस्या कोई नई नहीं है. यहां हर बार की बारिश में ये समस्या पैदा होती है, लेकिन सत्ताधीशों की कान पर कभी जूं नहीं रेंगती. यहां के लोगों की समस्याओं को देखने के लिए उनके पास समय नहीं है.