नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार के गली नंबर 20 में जलभराव है. जिसके कारण यहां बीमारियां दस्तक दे रही हैं. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
जलभराव दे रहा बीमारियों को जन्म
बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी स्लम एरिया संगम विहार को माना जाता है. संगम विहार के गली नंबर 20 में जलभराव है, जहां पर बीमारियां दस्तक दे रही हैं. जहां एक तरफ दिल्ली सरकार 10 हफ्ते 10 दिन 10 मिनट की बात करती है, तो वहीं नगर निगम लगातार ये दावे करती है कि वह डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन राजधानी दिल्ली की सच्चाई यह भी है कि यहां पर रोड पर जलभराव है और पानी को निकलवाने के लिए कोई भी तैयार नहीं है. लोग बताते हैं कि कोई जनप्रतिनिधि या कोई भी अधिकारी और कर्मचारी यहां पर दिखाई नहीं देता. जिसकी वजह से वे लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और वे लोग खुद से ही मजदूर लगा कर नालियों को साफ करवाते हैं.
खोखले वादे
लोगों ने कहा कि यहां पर कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आता, जब चुनाव आते हैं तो हर पार्टी के नेता आते हैं और उनके समस्याओं को सुलझाने की बात करते हैं. लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद भी सारे दावे खोखले साबित होते हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि जो जनप्रतिनिधि होते हैं, उनका सिर्फ एक ही मकसद होता है कि किस तरीके से सत्ता पर काबिज हो जाएं.