नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के मुनिरका में आज दोपहर हुई थोड़ी सी बारिश के बाद यहां की लगभग सभी गलियां पानी-पानी हो गई. चारों तरफ घुटना भर पानी भर जाने के कारण पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत हो रही है. लोग गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं और पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
साथ ही दो पहिया पर चलने वाले भी परेशानियों से दो-चार हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी भर जाने के कारण यहां कभी भी हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सीवर लाइन पूरी तरह जाम है, इस कारण ओवरफ्लो हो गई है.
वहीं मुनिरका के लोगों का आरोप है कि एक तो यहां कि गलियां टूटी-फूटी हैं, ऊपर से सीवर लाइन जाम है. लोगों ने कहा कि थोड़ी सी बारिश के बाद ही सीवर ओवरफ्लो हो जाती है और बारिश के पानी के साथ सीवर का गंदा पानी भी सड़कों पर बहने लगता है. जहां से लोगों को गुजरना पड़ता है.