नई दिल्ली: फ्री बिजली, फ्री पानी के दावों को लेकर केजरीवाल सरकार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है, लेकिन धरातल पर ये दावे धरे के धरे रह जाते हैं. दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा के मांडी गांव में आज भी यहां पानी की लाइन की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग टैंकरों पर ही निर्भर हैं.
हफ्ते में दो बार मिलता है पानी
लोगों ने बताया कि उनके यहां पानी की कोई सप्लाई नहीं है और टैंकर भी सप्ताह में केवल दो बार ही आता है और वह भी 2500 लीटर वाला. ऐसे में गली में करीब 30 परिवार हैं, जिसके कारण पानी की आपूर्ति बिल्कुल भी नहीं हो पा रही.
ये भी पढ़ें- पानी की प्यासी दिल्ली की कैसे बुझेगी प्यास, जब ऐसे हैं हालात
खरीदकर कर रहे हैं गुजारा
महिलाओं ने बताया कभी टैंकर आता है तो कभी नहीं भी आता. पानी की किल्लत को दूर करने को लेकर वह मजबूरन खरीदकर ही पूर्ति करने को मजबूर हैं. उनका कहना है इस गंभीर समस्या से वह पिछले कई सालों से जूझ रहे हैं.