नई दिल्ली: शुक्रवार को लोकसभा में अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने को लेकर एक बिल लाया गया था. जिसे चर्चा के बाद पास कर दिया गया. 1700 से अधिक अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के बिल को चर्चा के बाद पास कर दिया गया. जिसके बाद दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाकर बीजेपी के कार्यकर्ता ये नारा लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि 'मोदी है तो मुमकिन है.'
बीजेपी नेता ने निकाली पद यात्रा
बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का श्रेय बीजेपी के नाम और केंद्रीय सरकार के नाम कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के संगम विहार में बीजेपी नेता विजय जौली पद यात्रा निकालकर लोगों को मिठाई खिलाते हुए नजर आए और लोगों से कहा कि आपकी कॉलोनी को नियमित कर दिया गया है. अब यहां पर सारे विकास के काम होंगे.
अब देखना होगा कि चुनाव में अनधिकृत कॉलोनी के मुद्दे को कौन पार्टी भुनाने में कामयाब होती है और जनता को समझाने में सफल हो पाती है कि इन कॉलोनियों को नियमित हमने किया है.
चुनावी मुद्दा
आपको बता दें दिल्ली का संगम विहार भी एक अनाधिकृत कॉलोनी था. जिसको अब नियमित किया जा रहा है. इसीलिए आगामी चुनाव में बीजेपी अनाधिकृत कॉलोनी के मुद्दे को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश करेगी और चुनाव में इस को भुनाने की भी कोशिश करेगी.