नई दिल्ली: सेना के सम्मान के लिए मोदी सरकार का एक और सराहनीय कदम देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने फैसला लिया है कि देश के सभी सांसद और मंत्री अपने-अपने इलाके के रिटायर्ड सेना और उनके अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
इस दौरान वे उनकी जीवनी के बारे में जानने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर उनकी क्या राय है, ये भी जानने की कोशिश करेंगे. इसी क्रम में शनिवार की शाम को कैबिनेट मंत्री किरण रिजिजू ने छतरपुर में रह रहे रिटायर्ड मेजर जनरल लखविंदर सिंह से भी मुलाकात की.
![Union Minister Kiran Rijiju meets retired Major General](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4444139_143_4444139_1568513313781.png)
इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद लखविंदर सिंह की राय भी जानी और उनके जीवन के बारे में हो रही गतिविधियों के बारे में भी बातचीत की.