नई दिल्ली : छतरपुर एक्सटेंशन के आरडब्ल्यूए और 69 कॉलोनी के अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में 100 फुटा रोड छतरपुर अग्रवाल धर्मशाला पर मंगलवार को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा में 69 अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को किस प्रकार से मालिकाना हक प्राप्त हो इस विषय पर चर्चा हुई. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
वहीं, 69 कॉलोनियों के निवासीयों और उपस्थित लोगों का कहना है कि अक्टूबर 2019 में केंद्र सरकार ने एक क्रान्तिकारी कदम लेते हुए अनाधिकृत कॉलोनियों के घरों का मालिकाना हक देने के लिए रेग्युलेशन बनाया. इसमें से 66 कॉलोनियों को ऐफ़्लूयंट बिना सर्वे और अधार के घोषित कर, मालिकाना हक से वंचित रखा गया. इसको लेकर हम लोग कई बार मंत्री, सांसद, विधायक से भी मिल चुके हैं. लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकल पाया है. इसी वजह से हम मीडिया में आकर पीएम मोदी से गुहार लगा रहे हैं और अपनी बात को रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद