नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर थाने के पुलिसकर्मियों ने पेट्रोलिंग के दौरान इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है. इनकी पहचान तिलक और कुणाल के रूप में की गई है. आरोपी तिलक के ऊपर पहले से ही अंबेडकर नगर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी. साथ ही स्थानीय मुखबिर को भी इस काम में शामिल किया गया था और ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही थी जो अपराधिक गतिविधियों में शामिल थे. इसी बीच अंबेडकर नगर थाने के हेड कांस्टेबल नरेश और कांस्टेबल संदीप क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. पैदल गश्त के दौरान रात करीब 10:35 बजे जब वह पीएनबी बैंक के सामने एमबी रोड हरिजन कैंप के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर उनकी ओर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाल हुआ गिरफ्तार
पुलिस टीम को देखकर वह मुड़े और वहां से भागने का प्रयास किया, जिसके बाद सतर्क पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया. उनसे स्कूटी के बारे में पूछा गया लेकिन वह संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पूछताछ करने पर स्कूटी थाना अंबेडकर नगर इलाके से चोरी की पाई गई. तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बाद में इसकी पहचान तिलक उर्फ़ भीमा और कुणाल उर्फ सोनू के रूप में हुई. इस संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके खिलाफ़ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़ें: AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद