नई दिल्ली: आरोपियों के बारे में क्षेत्र के एसडीएम को पता चलने पर उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई की. आरोपियों पिंटू और विशाल रतन के पास से फर्जी स्टांप व कागजात मिले हैं. एसडीएम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से की गई शिकायत में दिल्ली कैंट के एसडीएम पीयूष रोहनकर ने बताया कि उन्हें नारायणा इलाके में बिना लाइसेंस के अनधिकृत तौर पर नोटरी का काम करने की शिकायत मिली थी. राजस्व विभाग के दो कर्मचारियों के साथ क्षेत्र में दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसके बाद दुकान चलाने वाले पिंटू और विशाल रतन को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी दो अलग अलग व्यक्तियों को जारी नोटरी के स्टांप का उपयोग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:-एमसीडी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बाबरपुर में की बैठक
एक शिकायत के आधार पर छापेमारी की कारवाई की गई. आरोपियों के पास से 5 नोटरी स्टाम्प, चार तारीख वाला स्टाम्प और दो फर्जी हलफनामा भी बरामद किया है.