नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने अबू धाबी के रास्ते जेद्दाह से दिल्ली आए दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग 23 लाख का सोना स्मगलिंग कर दिल्ली लाए थे. इतना ही नहीं ये अब तक लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा की स्मगलिंग कर चुके हैं.
648 ग्राम के 5 सोने के टुकड़े बरामद
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान दोनों यात्रियों के ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही कस्टम अधिकारियों ने तुरंत यात्रियों के बैग और उनकी चेकिंग की. जिसमें अधिकारियों ने 648 ग्राम के 5 सोने के टुकड़े बरामद किए.
जिसकी कीमत कस्टम के अनुसार 23 लाख 9 हज़ार 316 रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में दोनों यात्रियों ने बताया कि वे अपनी पिछली कई यात्राओं में सोना और कमर्शियल गुड्स की स्मगलिंग और 1 करोड़ 54 लाख की अवैध करेंसी को भी एक्सपोर्ट कर चुके हैं.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
साथ ही इन यात्रियों ने अब तक कुल 1 करोड़ 77 लाख 40 हज़ार के अवैध गुड्स की स्मगलिंग की है. कस्टम ने दोनों यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत सारा सोना जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है.