ETV Bharat / state

New Green Field School: CBSE 12वीं के नतीजे में लड़कियों ने मारी बाजी! - new green field school cbse result

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. ईटीवी भारत ने ऐसी ही दिल्ली के न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल की छात्राओं से बात की. जिन्होंने आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं.

two girl students of new green field school top in cbse result in delhi
रिजल्ट में इन दो लड़कियों ने मारी बाजी
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:30 PM IST

नई दिल्ली: आज यानी 13 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड(CBSE) ने 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की है. हालांकि इस बार सीबीएसई ने रैंक की घोषणा नहीं की है. परिणामों को सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर जारी किया है. एक बार फिर 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का बोलबाला रहा. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 92.15 फीसदी रहा जबकि लड़कों का 86.19 फीसदी रहा. लड़कियों के पासिंग प्रतिशत में 5.96 फीसदी का इजाफा हुआ है.

रिजल्ट में इन दो लड़कियों ने मारी बाजी

रिया ने आर्ट्स स्ट्रीम में मारी बाजी


दिल्ली के न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर से 12वीं के रिजल्ट में बाजी मारी है या कहें तो यहां की छात्राओं ने बाजी मारी है. रिया नाम की छात्रा आर्ट्स स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत नंबर लाई हैं, जो अभी तक की जानकारी के मुताबिक काफी अव्वल रैंक माना जा रहा है. इस बार सीबीएसई के तरफ से रैंक की घोषणा नहीं की गई है.

कॉमर्स स्ट्रीम में सलोनी ने मारी बाजी


ग्रीन फील्ड की ही सलोनी जिंदल कॉमर्स स्ट्रीम में 97.4 प्रतिशत नंबर लाई. रिजल्ट की घोषणा के बाद यह दोनों छात्रा अपने स्कूल में आई. जहां टीचर्स ने इन्हें चॉकलेट खिलाकर इनकी मेहनत के लिए बधाई दी. दोनों ही छात्राओं ने बताया कि उनके इस रिजल्ट के पीछे उनके टीचर और परिजनों ने काफी मदद की, जिसके कारण आज इनका ऐसा रिजल्ट आया है.

बता दें कि दिल्ली रीजन से साल 2020 में 2,39,870 छात्रों ने पंजीकरण किया जिसमें 2,37,901 के परीक्षा दी. इसमें से 2,24,552 छात्रों ने सफलता हासिल की. वहीं पासिंग प्रतिशत 94.39 फीसदी रहा.

नई दिल्ली: आज यानी 13 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड(CBSE) ने 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की है. हालांकि इस बार सीबीएसई ने रैंक की घोषणा नहीं की है. परिणामों को सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर जारी किया है. एक बार फिर 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का बोलबाला रहा. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 92.15 फीसदी रहा जबकि लड़कों का 86.19 फीसदी रहा. लड़कियों के पासिंग प्रतिशत में 5.96 फीसदी का इजाफा हुआ है.

रिजल्ट में इन दो लड़कियों ने मारी बाजी

रिया ने आर्ट्स स्ट्रीम में मारी बाजी


दिल्ली के न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर से 12वीं के रिजल्ट में बाजी मारी है या कहें तो यहां की छात्राओं ने बाजी मारी है. रिया नाम की छात्रा आर्ट्स स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत नंबर लाई हैं, जो अभी तक की जानकारी के मुताबिक काफी अव्वल रैंक माना जा रहा है. इस बार सीबीएसई के तरफ से रैंक की घोषणा नहीं की गई है.

कॉमर्स स्ट्रीम में सलोनी ने मारी बाजी


ग्रीन फील्ड की ही सलोनी जिंदल कॉमर्स स्ट्रीम में 97.4 प्रतिशत नंबर लाई. रिजल्ट की घोषणा के बाद यह दोनों छात्रा अपने स्कूल में आई. जहां टीचर्स ने इन्हें चॉकलेट खिलाकर इनकी मेहनत के लिए बधाई दी. दोनों ही छात्राओं ने बताया कि उनके इस रिजल्ट के पीछे उनके टीचर और परिजनों ने काफी मदद की, जिसके कारण आज इनका ऐसा रिजल्ट आया है.

बता दें कि दिल्ली रीजन से साल 2020 में 2,39,870 छात्रों ने पंजीकरण किया जिसमें 2,37,901 के परीक्षा दी. इसमें से 2,24,552 छात्रों ने सफलता हासिल की. वहीं पासिंग प्रतिशत 94.39 फीसदी रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.