नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की नेब सराय थाना पुलिस ने तीन एटीएम से करीब 51 लाख नकद उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मीठापुर के विवेक कुमार और उत्तर प्रदेश के साहिल रजा अंसारी के रूप में हुई है. गिरफ्तार चोर एटीएम में नकद जमा करने और एटीएम की देखरेख करने वाली एक कंपनी में काम करते थे. वहीं, नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी की 10 लाख 20 हजार नकद राशि बरामद कर ली है. आरोपियों के एक अन्य साथी की पहचान नहीं हुई है. पुलिस उनके साथी की पहचान और चोरी हुई बाकी की रकम की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि छह जुलाई की रात संगम विहार के शनि बाजार रोड स्थित एटीएम से नकदी की चोरी की पीसीआर काल मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपने खजांची (कैशियर) के साथ एटीएम में सात लाख की नकद राशि एक जुलाई को एटीएम में जमा की थी. इसके बाद एटीएम में कुल बैलेंस 23 लाख 21 हजार छह सौ हो गया था. आगे पांच जुलाई को उसी कंपनी के दो अन्य एटीएम से 18 लाख 40 हजार और दूसरे से 12 लाख 50 हजार रुपए गायब मिले. इसके बाद कंपनी के सहायक प्रबंधक ने तीन एटीएम से कुल 51 लाख रुपए चोरी की शिकायत दर्ज कराई.
एटीएम के आसपास की सीसीटीवी फुटेज में तीन कर्मचारी विवेक कुमार, साहिल रजा अंसारी और एक अन्य एटीएम से नकद बाहर ले जाते दिखाई दिए. छानबीन में पता चला कि विवेक तीन दिन से गायब है और साहिल छुट्टी पर है. उनके घरों पर पुलिस ने छापेमारी की तो वे फरार थे. तकनीकि जांच में पता चला कि विवेक खुद की लोकेशन छिपाने के लिए 13 सिम कार्ड और छह मोबाइल फोन बदल चुका है. इसके बाद पुलिस को उसकी लोकेशन मीठापुर में मिली, जहां छापा मारकर पुलिस ने विवेक के साथ ही पास में किराए पर रह रहे साहिल रजा को भी गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 10 लाख 20 हजार नकद बरामद किया.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: पैसों से भरा बक्सा देख ड्राइवर की बदली नीयत, ATM कैश वैन से की 50 लाख की लूट
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे जब भी किसी एटीएम में पैसे जमा करते थे या किसी एटीएम में पैसों की निकासी से संबंधित कोई समस्या होती थी. कंपनी की ओर से उन्हें एक ओटीपी मिलती थी, जिससे कि एटीएम खोला जाता था. एक जुलाई और दो जुलाई को उन्होंने इन एटीएम के डिस्पेंसर वायर को हटा दिया था. इसकी वजह से कंपनी को निकासी (डिस्पेंसिंग) संबंधी शिकायत मिली. इस समस्या को सुलझाने का काम कंपनी ने विवेक को सौंपा, जिसके बाद विवेक ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर एटीएम को आधिकारिक रूप से खोला और फिर पैसे चुराकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: Delhi ATM Loot: सराय रोहिल्ला में ATM मशीन काटकर लाखों रुपए ले उड़े बदमाश, जांच में जुटी पुलिस