नई दिल्ली: भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के कारण देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार करने की लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में युवाओं ने मिलकर झड़प में शहीद हुए 20 वीर जवानों को दीपक जलाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
चीनी उत्पादों को बहिष्कार करने की ली शपथ
इस मौके पर युवाओं ने मिलकर लोगों से चीनी सामान न लेने अपील की और साथ ही लोगों को बताया कि चीन को सबक सिखाने का एक ही मौका है कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार करो. बता दें कि धोखेबाज चीन की चालबाजी से 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद लगातार देश में चीनी सामान बैन करने की मांग चल रही है.