नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर दक्षिणी दिल्ली जिला कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा शुरू हो चुकी है. इसको लेकर थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी गई है ताकि नामांकन के समय कोई परेशानी ना हो.
बता दें कि मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कार्यालय में सुबह से ही नेताओं का आवागमन लगा हुआ है. दक्षिणी दिल्ली जिले की डीएम निधि श्रीवास्तव ने बताया कि जिला कार्यालय पर नामांकन फॉर्म दिए जा रहे हैं. साथ ही यहीं पर फॉर्म समिट भी किए जाएंगे.
सुरक्षा पर खास ध्यान
उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर कोई चूक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. इसलिए यहां पर थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी गई है. उन्होंने बताया कि पहला लेयर बैरिकेडिंग के अंदर रखा गया है, फिर उसके बाद टीन शेड लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि तीसरे लेयर में मेन गेट है. इसमें प्रवेश द्वार पर सिक्योरिटी मौजूद रहेगी.
CCTV से कड़ी नजर
उन्होंने बताया कि इसमें दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को भी लगाया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी यहां पर लगाए गए हैं, ताकि हुड़दंग होने पर जांच की जा सके.