नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सरकार और तमाम स्वास्थ्य एजेंसियां इससे बचाव के लिए ठोस कदम उठा रही हैं. वहीं, दिल्ली सरकार ने दिल्ली को अनलॉक करते हुए सारे बॉर्डर 1 हफ्ते के लिए सील करने की घोषणा की है. जिसके चलते दिल्ली पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है.
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सख्ती
दिल्ली में आसपास के राज्यों से आने वाले लोगों को सख्त मनाई है. जिसे लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर जहां दिल्ली का मांडी गांव और और हरियाणा का ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र आता है. यहां पुलिस सख्त नजर दिखाई दी. इन सख्त नियमों के तहत बेवजह आने वाले लोगों को वापस भेजा गया. और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई.
लोगों को हो रही परेशानी
लोगों के लिए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर परेशानी का सबब बना हुआ हैं. लोगों को नौकरी, जरूरी काम से इधर-उधर जाने में काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली की तरफ आ रहे लोगों से भी अधिक पूछताछ नहीं की जा रही है.