ETV Bharat / state

हार्डवेयर दुकान से चोरी करने वाला गिरफ्तार, सामान बरामद - theft from hardware shop in delhi

दिल्ली पुलिस ने हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:51 PM IST

हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने हार्डवेयर की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दुकान के अंदर से चुराए गए नल की टोंटी, बेसिन, मिक्सर सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के पटना के नीतीश ठाकुर के रूप में की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने दो चोरी के मामलों को भी सुलझा लिया है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज करवाई. बताया कि मध्य रात्रि में कुछ अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हार्डवेयर की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में ग्रेटर कैलाश थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पैक्टर प्रेम सिंह, अनिल कुमार, एएसआई नीरज, एएसआई कमलेश, हैड कांस्टेबल सुनिल, सुरेंद्र, संदीप को शामिल किया गया.

पुलिस टीमें ने जांच के दौरान घटना से जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाई. लगभग आसपास के इलाकों के 125 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. आरोपियों की अपनाई गई प्रवेश और निकास मार्ग पर भी काफी गहनता के साथ जांच की गई. जेल जमानत के साथ पैरोल पर छूटे अपराधियों की भी सूची प्राप्त की गई और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: जेल भिजवाने के शक के चलते हथौड़े से मारकर की पड़ोसी की हत्या

सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक संदिग्ध की पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तस्वीर को अलग-अलग ग्रुप्स में साझा किया. कई गार्ड, चौकीदार, मजदूरों को उसकी तस्वीर दिखाई. आसपास के इलाके चिराग दिल्ली, नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश के पास झुग्गियों में तलाशी अभियान चलाया गया. काफी छानबीन करने के बाद आरोपी को नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर उसकी झुग्गी के अंदर से एक बैग में चोरी का सामान बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: साथी पीएसओ की हत्या करने वाला आरोपी दोस्त गिरफ्तार, विवाद के बाद लाइसेंसी पिस्टल से मारी थी गोली

हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने हार्डवेयर की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दुकान के अंदर से चुराए गए नल की टोंटी, बेसिन, मिक्सर सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के पटना के नीतीश ठाकुर के रूप में की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने दो चोरी के मामलों को भी सुलझा लिया है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज करवाई. बताया कि मध्य रात्रि में कुछ अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हार्डवेयर की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में ग्रेटर कैलाश थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पैक्टर प्रेम सिंह, अनिल कुमार, एएसआई नीरज, एएसआई कमलेश, हैड कांस्टेबल सुनिल, सुरेंद्र, संदीप को शामिल किया गया.

पुलिस टीमें ने जांच के दौरान घटना से जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाई. लगभग आसपास के इलाकों के 125 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. आरोपियों की अपनाई गई प्रवेश और निकास मार्ग पर भी काफी गहनता के साथ जांच की गई. जेल जमानत के साथ पैरोल पर छूटे अपराधियों की भी सूची प्राप्त की गई और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: जेल भिजवाने के शक के चलते हथौड़े से मारकर की पड़ोसी की हत्या

सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक संदिग्ध की पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तस्वीर को अलग-अलग ग्रुप्स में साझा किया. कई गार्ड, चौकीदार, मजदूरों को उसकी तस्वीर दिखाई. आसपास के इलाके चिराग दिल्ली, नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश के पास झुग्गियों में तलाशी अभियान चलाया गया. काफी छानबीन करने के बाद आरोपी को नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर उसकी झुग्गी के अंदर से एक बैग में चोरी का सामान बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: साथी पीएसओ की हत्या करने वाला आरोपी दोस्त गिरफ्तार, विवाद के बाद लाइसेंसी पिस्टल से मारी थी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.