नई दिल्ली: राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला साउथ दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में सामने आया है, जहां एक घर से लाखों की ज्वैलरी और कैश चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित एनडीएमसी (न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल) का रिटायर्ड चीफ आर्किटेक्ट है. नेब सराय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
दरअसल पीड़ित के घर की रंगाई-पुताई का काम चल रहा था. लेकिन उसे इस बात की भनक भी नहीं थी कि उसके यहां रंग रोगन कर रहे लोग उसके घर की रेकी कर रहे हैं. लगातार 3 दिन तक रेकी करने के बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें-Theft Cases Increasing: दिल्ली के नांगल इलाके में चोरों के हौसले बुलंद, 9 दिन के भीतर सामने आई 3 घटनाएं
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने चोरी का आरोप यहां रंग-रोगन करने आए मजदूर पर लगाया है. पीड़ित ने आरोपी की पहचान ब्रह्मदेव यादव बताई है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़ित के घर से डेढ़ लाख रुपये कैश के अलावा 50 से 60 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी हुई है. पीड़ित ने यह भी बताया कि चोरी किए गए आभूषण उसकी स्वर्गीय पत्नी के थे. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं मामले में पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार थाने का चक्कर लगाया लेकिन उसे कोई संतुष्टि भरा जबाब नहीं मिला.
यह भी पढ़ें-घर में चोरी के आरोप में मां-बेटी को पुलिस ने दबोचा, नाबालिग बेटी से करवाती थी चोरी