ETV Bharat / state

Theft at NDMC Engineer: रिटायर्ड NDMC आर्किटेक्ट के घर पेंटर ने की लाखों की चोरी, पीड़ित को कार्रवाई का इंतजार - रिटायर्ड चीफ आर्किटेक्ट के घर लाखों की चोरी

दिल्ली में एनडीएमसी के रिटायर्ड चीफ आर्किटेक्ट के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. वहीं घटना की शिकायत किए जाने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की गई है.

new delhi municipal council
new delhi municipal council
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 1:01 PM IST

रिटायर्ड चीफ आर्किटेक्ट के घर चोरी

नई दिल्ली: राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला साउथ दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में सामने आया है, जहां एक घर से लाखों की ज्वैलरी और कैश चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित एनडीएमसी (न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल) का रिटायर्ड चीफ आर्किटेक्ट है. नेब सराय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

दरअसल पीड़ित के घर की रंगाई-पुताई का काम चल रहा था. लेकिन उसे इस बात की भनक भी नहीं थी कि उसके यहां रंग रोगन कर रहे लोग उसके घर की रेकी कर रहे हैं. लगातार 3 दिन तक रेकी करने के बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें-Theft Cases Increasing: दिल्ली के नांगल इलाके में चोरों के हौसले बुलंद, 9 दिन के भीतर सामने आई 3 घटनाएं

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने चोरी का आरोप यहां रंग-रोगन करने आए मजदूर पर लगाया है. पीड़ित ने आरोपी की पहचान ब्रह्मदेव यादव बताई है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़ित के घर से डेढ़ लाख रुपये कैश के अलावा 50 से 60 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी हुई है. पीड़ित ने यह भी बताया कि चोरी किए गए आभूषण उसकी स्वर्गीय पत्नी के थे. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं मामले में पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार थाने का चक्कर लगाया लेकिन उसे कोई संतुष्टि भरा जबाब नहीं मिला.

यह भी पढ़ें-घर में चोरी के आरोप में मां-बेटी को पुलिस ने दबोचा, नाबालिग बेटी से करवाती थी चोरी

रिटायर्ड चीफ आर्किटेक्ट के घर चोरी

नई दिल्ली: राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला साउथ दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में सामने आया है, जहां एक घर से लाखों की ज्वैलरी और कैश चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित एनडीएमसी (न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल) का रिटायर्ड चीफ आर्किटेक्ट है. नेब सराय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

दरअसल पीड़ित के घर की रंगाई-पुताई का काम चल रहा था. लेकिन उसे इस बात की भनक भी नहीं थी कि उसके यहां रंग रोगन कर रहे लोग उसके घर की रेकी कर रहे हैं. लगातार 3 दिन तक रेकी करने के बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें-Theft Cases Increasing: दिल्ली के नांगल इलाके में चोरों के हौसले बुलंद, 9 दिन के भीतर सामने आई 3 घटनाएं

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने चोरी का आरोप यहां रंग-रोगन करने आए मजदूर पर लगाया है. पीड़ित ने आरोपी की पहचान ब्रह्मदेव यादव बताई है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़ित के घर से डेढ़ लाख रुपये कैश के अलावा 50 से 60 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी हुई है. पीड़ित ने यह भी बताया कि चोरी किए गए आभूषण उसकी स्वर्गीय पत्नी के थे. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं मामले में पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार थाने का चक्कर लगाया लेकिन उसे कोई संतुष्टि भरा जबाब नहीं मिला.

यह भी पढ़ें-घर में चोरी के आरोप में मां-बेटी को पुलिस ने दबोचा, नाबालिग बेटी से करवाती थी चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.