नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर इलाके की मुख्य सड़क किनारे मलबे के ढेर लगे होने से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. आधी सड़क घिरे होने के कारण एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है, लेकिन संबंधित एजेंसी इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. छतरपुर इलाके में चांदन हौला से फतेहपुर गांव की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर मलबे के ढेर से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़िएः-ग्रेटर कैलाश: मुसीबत बनी गंदगी, लोगों ने लगाई गुहार- अब तो जागो' सरकार'
बता दें इस मुख्य सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं, लेकिन इस सड़क पर लगे मलबे के ढेर की वजह से सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है. साथ ही यहां वाहन निकलते ही मिट्टी के गुब्बार उठने लगते हैं. इससे वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है और आस-पास के पेड़-पौधों पर मिट्टी की परत जम गई है. सड़क की खस्ता हालत लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है और प्रशासन बेखबर बना हुआ है.