नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में कथित गोकशी की घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया. गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया.
ये भी पढ़ें- HC ने दिल्ली में हो रही मौतों पर केंद्र को फटकारा, कहा- कोर्ट आंखें नहीं मूंद सकती
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी फतेहपुर बेरी थाना पुलिस की पीसीआर कॉल के माध्यम से दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया गया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस इन आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे.