ETV Bharat / state

जेएनयू यूनिवर्सिटी से छात्रों का दल युवा संगम कार्यक्रम के तहत एनआईटी सिलचर के लिए रवाना - जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक दल युवा संगम कार्यक्रम के तहत एनआईटी सिलचर (असम) के लिए बुधवार को रवाना हुआ. 50 छात्रों और पांच संकाय सदस्यों वाला यह दल 1 से 5 अप्रैल 2023 तक सिलचर में रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:49 PM IST

जेएनयू के 50 छात्रों का समूह एनआईटी सिलचर के लिए रवाना

नई दिल्लीः युवा संगम कार्यक्रम के तहत जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक दल एनआईटी सिलचर (असम) के लिए बुधवार को रवाना हुआ. जेएनयू परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी ने छात्रों के दल को रवाना किया. 50 छात्रों और पांच संकाय सदस्यों वाला दल 1 से 5 अप्रैल 2023 तक सिलचर में रहेंगे, जहां ये दल सिलचर की संस्कृति और परंपराओं को समझेंगे.

इस यात्रा के माध्यम से दोनों राज्यों के बीच समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक आदान-प्रदान और विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. पर्यटन, परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और आपसी संपर्क को और बढ़ावा देना भी यात्रा का हिस्सा है. यह प्रतिनिधिमंडल एनआईटी सिलचर के अलावा हाफलोंग जिले और बदरपुर और करीमगंज के निकटवर्ती जिले, बोराखाई चाय बागान, बोरेल इको-पार्क आदि का भी दौरा करेगा. छात्रों के दल को रवाना करते हुए जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की यह पहल निश्वित तौर पर युवाओं को नए ज्ञान का अनुभव कराएगी. इस अभियान से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को भी साकार किया जाएगा.

उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जेएनयू और दूसरे परिसरों के छात्र जो इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं. वे कुछ न कुछ नया सीख कर आएंगे. एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम' का उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं और शेष भारत के बीच एक अंतर्संबंध स्थापित करना है. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वोत्तर राज्यों के 11 उच्च शिक्षा संस्थानों और देश के बाकी हिस्सों से 14 प्रमुख संस्थानों को मिलाकर किया गया था, जिन्हें पारस्परिक यात्राओं के लिए जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर सीरियल ब्लास्ट: सभी आरोपी हाईकोर्ट से बरी, ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा

भारत सरकार द्वारा लोगों को लोगों से जोड़ने के लिए विशेष रूप से उत्तर पूर्वी भारत और अन्य राज्यों से संबंधित युवाओं के बीच एक पहल है. एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम 8 पूर्वोत्तर राज्यों और अन्य राज्यों के बीच युवाओं के एक्सपोजर टूर आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह मेजबान राज्य में जीवन के विभिन्न पहलुओं, विकास स्थलों, हाल की उपलब्धियों और युवाओं के जुड़ाव का एक व्यापक अनुभव प्रदान करेगा. अपनी यात्राओं के दौरान, युवाओं को पांच व्यापक क्षेत्रों पर्यटन, परम्परा, प्रगति, प्रोद्योगिक, पारास्पर संपर्क के तहत बहुआयामी अनुभव भी मिलेगा.

ये भी पढे़ंः Delhi Road Accident: सड़क हादसे में पैदल चलने वाले सबसे ज्यादा गंवाते हैं जान, जानिए आंकड़े

जेएनयू के 50 छात्रों का समूह एनआईटी सिलचर के लिए रवाना

नई दिल्लीः युवा संगम कार्यक्रम के तहत जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक दल एनआईटी सिलचर (असम) के लिए बुधवार को रवाना हुआ. जेएनयू परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी ने छात्रों के दल को रवाना किया. 50 छात्रों और पांच संकाय सदस्यों वाला दल 1 से 5 अप्रैल 2023 तक सिलचर में रहेंगे, जहां ये दल सिलचर की संस्कृति और परंपराओं को समझेंगे.

इस यात्रा के माध्यम से दोनों राज्यों के बीच समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक आदान-प्रदान और विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. पर्यटन, परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और आपसी संपर्क को और बढ़ावा देना भी यात्रा का हिस्सा है. यह प्रतिनिधिमंडल एनआईटी सिलचर के अलावा हाफलोंग जिले और बदरपुर और करीमगंज के निकटवर्ती जिले, बोराखाई चाय बागान, बोरेल इको-पार्क आदि का भी दौरा करेगा. छात्रों के दल को रवाना करते हुए जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की यह पहल निश्वित तौर पर युवाओं को नए ज्ञान का अनुभव कराएगी. इस अभियान से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को भी साकार किया जाएगा.

उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जेएनयू और दूसरे परिसरों के छात्र जो इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं. वे कुछ न कुछ नया सीख कर आएंगे. एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम' का उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं और शेष भारत के बीच एक अंतर्संबंध स्थापित करना है. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वोत्तर राज्यों के 11 उच्च शिक्षा संस्थानों और देश के बाकी हिस्सों से 14 प्रमुख संस्थानों को मिलाकर किया गया था, जिन्हें पारस्परिक यात्राओं के लिए जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर सीरियल ब्लास्ट: सभी आरोपी हाईकोर्ट से बरी, ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा

भारत सरकार द्वारा लोगों को लोगों से जोड़ने के लिए विशेष रूप से उत्तर पूर्वी भारत और अन्य राज्यों से संबंधित युवाओं के बीच एक पहल है. एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम 8 पूर्वोत्तर राज्यों और अन्य राज्यों के बीच युवाओं के एक्सपोजर टूर आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह मेजबान राज्य में जीवन के विभिन्न पहलुओं, विकास स्थलों, हाल की उपलब्धियों और युवाओं के जुड़ाव का एक व्यापक अनुभव प्रदान करेगा. अपनी यात्राओं के दौरान, युवाओं को पांच व्यापक क्षेत्रों पर्यटन, परम्परा, प्रगति, प्रोद्योगिक, पारास्पर संपर्क के तहत बहुआयामी अनुभव भी मिलेगा.

ये भी पढे़ंः Delhi Road Accident: सड़क हादसे में पैदल चलने वाले सबसे ज्यादा गंवाते हैं जान, जानिए आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.