ETV Bharat / state

JNU: शरजिल इमाम के समर्थन में लगे नारे, कैंपस में सैकड़ों छात्रों ने निकाला मार्च - NRC

शरजिल इमाम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद जेएनयू के छात्रों ने एक मार्च निकाला और शरजिल इमाम जिंदाबाद के नारे लगाए.

Students march in support of Sharjil Imam at JNU Campus
शरजिल इमाम के पक्ष में लगे नारे
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 3:28 AM IST

नई दिल्ली: जेएनयू छात्र शरजिल इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. उसे ढूंढने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, वहीं जेएनयू में शरजिल इमाम के समर्थन में तमाम मुस्लिम छात्रों ने एक मार्च निकाला इस मार्च में आफरीन फातिमा भी मौजूद थीं. जिसका वीडियो वायरल हुआ है.

शरजिल इमाम के समर्थन में लगे नारे

छात्रों ने शरजिल इमाम जिंदाबाद के नारे लगाए. शरजिल इमाम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल वह पुलिस की नजरों से अभी दूर है. वहीं दूसरी तरफ जेएनयू कैंपस में शरजिल इमाम के समर्थन में सैकड़ों छात्रों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मार्च निकाला.

शरजिल इमाम के समर्थन में छात्र
इस मार्च को NRC और CAA के खिलाफ भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी लगाई गई. शरजिल इमाम के समर्थन में निकले इस मार्च में एक विवादित वीडियो जिसमें जेएनयू की काउंसलर आफरीन फातिमा का वीडियो संबित पात्रा ने वायरल किया था. वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं. मार्च खत्म होने के बाद आफरीन फातिमा समेत कई छात्रों ने शरजिल इमाम के समर्थन में अपनी अपनी बातें रखीं. इनका मानना यह है कि शरजिल ने कोई भी देशद्रोह वाली बात नहीं कही थी और ना ही किसी धर्म विरोधी बात कही है.

नई दिल्ली: जेएनयू छात्र शरजिल इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. उसे ढूंढने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, वहीं जेएनयू में शरजिल इमाम के समर्थन में तमाम मुस्लिम छात्रों ने एक मार्च निकाला इस मार्च में आफरीन फातिमा भी मौजूद थीं. जिसका वीडियो वायरल हुआ है.

शरजिल इमाम के समर्थन में लगे नारे

छात्रों ने शरजिल इमाम जिंदाबाद के नारे लगाए. शरजिल इमाम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल वह पुलिस की नजरों से अभी दूर है. वहीं दूसरी तरफ जेएनयू कैंपस में शरजिल इमाम के समर्थन में सैकड़ों छात्रों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मार्च निकाला.

शरजिल इमाम के समर्थन में छात्र
इस मार्च को NRC और CAA के खिलाफ भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी लगाई गई. शरजिल इमाम के समर्थन में निकले इस मार्च में एक विवादित वीडियो जिसमें जेएनयू की काउंसलर आफरीन फातिमा का वीडियो संबित पात्रा ने वायरल किया था. वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं. मार्च खत्म होने के बाद आफरीन फातिमा समेत कई छात्रों ने शरजिल इमाम के समर्थन में अपनी अपनी बातें रखीं. इनका मानना यह है कि शरजिल ने कोई भी देशद्रोह वाली बात नहीं कही थी और ना ही किसी धर्म विरोधी बात कही है.

Intro: एक तरफ जेएनयू के छात्र सर्जिल इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है उसे ढूंढने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है वहीं जेएनयू में सरजील इमाम के समर्थन में तमाम मुस्लिम छात्रों ने एक मार्च निकाला इस मार्च में आफरीन फातिमा भी मौजूद थी जिसका वीडियो वायरल हुआ है मार्च के बाद तमाम छात्रों ने सर्जरी मांग के समर्थन में अपनी अपनी बातें कहीं

V/o:- सरजील इमाम जिंदाबाद सरजील तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं सरजील इमाम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है फिलहाल वह पुलिस की नजरों से दूर अभी फरार है वहीं दूसरी तरफ जेएनयू कैंपस में सरजील इमाम के समर्थन में सैकड़ों छात्रों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मार्च निकाला इस मार्च को एनआरसी और सी ए ए के खिलाफ भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी लगाई गई सर्जन इमाम के समर्थन में निकले इस मार्च में एक विवादित वीडियो जिसमें जेएनयू की काउंसलर आफरीन फातिमा का वीडियो संबित पात्रा ने वायरल किया था वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थी मार्च खत्म होने के बाद आफरीन फातिमा समेत कई छात्रों ने सरजील इमाम के समर्थन में अपनी अपनी बातें रखें इनका मानना यह है कि सर्जरी मामले कोई भी देशद्रोह वाली बात नहीं कही है और ना ही किसी धर्म विरोध की बात कही है

Speach:- आफरीन फातिमा सफेद चुनरी लपेटे हुए

Speach + speach:- अन्य जेएनयू छात्रों के स्पीचBody:सैकड़ो मुस्लिम क्षात्रो ने सरजील इमाम के पक्ष में मार्च निकाला JNSU Councellor आफरीन फातिमा जिनका वीडियो अभी सरजील इमाम के साथ वायरल हुआ है वो भी मार्च में शामिल थी. आफरीन फातिमा ने अपने स्पीच में कहा की मैंने या सरजील इमाम ने जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे कुछ भी देशद्रोह या किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला है Conclusion:सरजील इमाम पर AMU और साइन बाग में भडकाउ भाषण देने का आरोप UP पुलिस ने लगाया है और मुकदमा दर्ज कर अभी तलाश कर रही है वहीं आफरीन फातिमा का एक वीडियो बी जे पी के प्रवक्ता संदीप पात्रा ने मिडिया में जारी किया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.