नई दिल्ली: किसान आंदोलन के 24वें दिन बाद भी आयानगर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं, लेकिन अब कुछ ढील बरती जा रही है जिससे लोगों को अब दिल्ली में आने पर आसानी हो रही है और अब उन्हें जाम से भी निजात मिल रहा है.
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात
किसान आंदोलन के आज 24वें दिन भी दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर ,जहां दिल्ली का आयानगर और हरियाणा का गुरुग्राम का एरिया आता है यहां अभी भी भारी पुलिस बल के साथ सीआईएसएफ के जवान भी तैनात हैं. वहीं दिल्ली पुलिस बॉर्डर वाले इलाकों में बेरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए हुए हैं. इस बॉर्डर पर वाटर केनन के साथ डम्पर और जेसीबी मशीन की तैयारी भी की गई है.
ये भी पढ़ें: IFFI में दिखाई जाएंगी 'सांड की आंख' और 'छिछोरे' सहित 43 फिल्में
बरती जा रही है ढिलाई
बता दें किसान इस बॉर्डर पर नहीं पहुंचे जिसके चलते अब बॉर्डर से दिल्ली में आने वाले लोगों को ढिलाई दी जा रही है. जहां पहले लोगों को यहां भारी जाम से जूझना पड़ रहा था अब उन्हें जाम से निजात मिलती दिखाई दे रही है. पहले लोग घंटों जाम से जूझ रहे थे वहीं अब उन्हें दिल्ली में इंट्री करने में आसानी हो रही है.