नई दिल्ली: राजधानी में अनलॉक-1 के लागू होते ही चोरी और लूटपाट की वारदातों में भी बढ़ोतरी हुई हैं. इसी बीच बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
IMEI नंबर की मदद से गिरफ्तारी
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम संजीव है और यह भगवती विहार का रहने वाला है. डीसीपी के अनुसार, बिंदापुर थाने में फोन चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल नरेश की टीम ने मोबाइल के आईएमईआई नंबर को ट्रेस करना शुरू किया.
मोबाइल फोन हुआ बरामद
मोबाईल के आईएमईआई नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जो इस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था और इसके पास से चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह मोबाइल एक अनजान व्यक्ति से खरीदा है, जिसके बाद पुलिस ने बिंदापुर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.