नई दिल्ली: कोरोना से बचने के लिए सरकार के साथ-साथ पुलिस भी काफी सतर्कता बरत रही है. पुलिस लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. वहीं खुद भी जागरूक हो रही है. कुछ ऐसा ही सफदरजंग एनक्लेव पुलिस स्टेशन में देखने को मिला. यहां पर एक खास स्टॉल लगाई गई है जो कोरोना के प्रति पुलिसकर्मियों को जागरूक कर रही है. साथ ही वहां पर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी चीजें भी मिल रही हैं.
दरअसल, सफदरजंग एनक्लेव थाने में पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से थाने में काफी एहतियात बरती जा रही है. जगह-जगह कोरोना से बटाव के पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही स्टॉल लगाकर पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. एसएचओ शिवराज बिष्ट ने यह अनोखा तरीका अपनाया है. लोगों को जागरूक करने के लिए आज के इस दौर में हर कोई कोरोना से निपटने के लिए अपने स्तर पर कदम उठा रहा है, जिसमे से सफदरजंग एनक्लेव के एसएचओ के जरिये उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है.
थाने में लगे पोस्टर
आम तौर पर दिल्ली के थानों मे कोरोना से बचने के लिए सैनरटाइजिंग मशीन, टेंप्रेचर चेकिंग की जाती है, लेकिन सफदरजंग इन्क्लेव थाने मे कोरोना से बचने के लिए आपको दिनचर्या मे क्या खाना होता है और कैसे कोरोना से खुद को बचाना है, उसके लिए एक खास स्टॉल लगाई गई है. इतना ही नहीं पूरे थाने में कोरोना से बचाव के उपाय जैसी सूचना के पोस्टर लगे हुए हैं.