नई दिल्ली: राजधानी के साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने प्रकाश और विशाल नाम के ठक-ठक गैंग के दो स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने इन के पास से 45 हजार रुपये, 9 मोबाइल फोन और TVS स्कूटी बरामद की है.
पुलिस को थी इस गैंग की तलाश
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा हे कि ये गैंग इलाके में करीब 3 दिन पहले एक महिला से 45 हजार नगद और उनका हैंड पर्स छीन कर फरार हो गए थे. जिसके बाद से स्पेशल स्टाफ की टीम इस गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही थी.
इसके लिए पुलिस ने इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम गठित की.परिणाम स्वरूप 3 दिन बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.