नई दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुए का रैकेट चला रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 67,480 की नगदी ताश खेलने के 8 पैकेट एक चार्ट बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सफीकुल रहमान, विनोद कुमार, जितेंद्र उर्फ जीतू, शाहरुख अली, राजेश गुप्ता, राकेश बंदबाल, अनुज, संजीव, राहुल रजक, मोहम्मद आमेर और रजत के रूप में की गई है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं और इन आरोपियों के खिलाफ तिगड़ी थाने में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान दक्षिण जिला क्षेत्र में संगठित अपराध और जुआ पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया गया था. टीम लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम के हेड कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल अशोक को एक गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ ए ब्लॉक संगम विहार दिल्ली में जुआ रैकेट चला रहे हैं. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई धर्मेंद्र एसआई उमेश कुमार, एसआई दयानंद, एसआई विपिन त्यागी, एएसआई नरेश, हेड कांस्टेबल अनु मीणा, पंकज और लक्ष्मी को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें: ओला कैब चालक गिरफ्तार, ऑनलाइन जुआ रैकेट में था शामिल
मिली जानकारी के अनुसार टीम ने संगम विहार ए ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर पर जाल बिछाया और वहां जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कहने पर मौके से 8 पैकेट प्लेइंग कार्ड्स एक चार्ट और 67480 रूपए की नकदी बरामद की गई. इस संबंध में थाना तिगड़ी में इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है(Case registered under Gambling Act) और सभी आरोपियों के पास से सामान भी बरामद कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप