नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने पिछले 13 सालों से फरार एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित किया गया था. आरोपी पिछले 13 सालों से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था और अपनी पहचान छुपा कर घूम रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लाल सिंह, उम्र 42 वर्ष निवासी लोहाघाट चंपावत उत्तराखंड के रूप में की गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि अदालत द्वारा घोषित वांछित अपराधियों को पकड़ने का काम स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपा गया था. एसीपी मुकेश त्यागी ने एक टीम का गठन किया था, जिसके बाद टीम लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच हेड कांस्टेबल रोशन को एक फरार अपराधी के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें पता चला कि आरोपी पिछले 13 साल से फरार चल रहा है और यह अदालत द्वारा घोषित अपराधी है.
गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने सेलेक्ट सिटी मॉल साकेत दिल्ली के पास एक जाल बिछाया और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर अपराधी की पहचान लाल सिंह के रूप में की गई. उसने बताया कि उसे अदालत द्वारा इस मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन पिछले कई सालों वह फरार चल रहा था और अलग-अलग जगह पर रह रहा था. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद