नई दिल्ली : साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश सिंह के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है. आरोपी पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर खानपुर रेड लाइट के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम को अदालत द्वारा घोषित भगोड़े को पकड़ने के काम सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ लगातार जांच कर रही थी. गुप्त मुखबिर को भी इस काम पर लगाया गया था. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की भी जांच की जा रही थी. इसी बीच हेड कांस्टेबल रोशन को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें पता चला कि कोर्ट के द्वारा घोषित अपराधी खानपुर रेड लाइट के पास आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. इसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई संजय, हेड कांस्टेबल रोशन और यशपाल को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें : Poster Controversy : अब बीजेपी ने लगाए अरविंद केजरीवाल को हटाओ दिल्ली बचाओ के पोस्टर, घमासान जारी
स्पेशल स्टाफ ने सूचना के आधार पर खानपुर रेड लाइट के पास एक जाल बिछाया गया. कुछ देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान राजेश सिंह के रूप में हुई. इस दौरान उसने बताया कि कोर्ट की जमानत पर रिहा होने के बाद वह वर्तमान मामले में कभी भी उपस्थित नहीं हुआ. उसने अपना घर छोड़ दिया. वह अपनी गिरफ्तारी से लगातार बच रहा था. आरोपी पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. उसे लाजपत नगर के एक मामले में साकेत कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर का रहने वाला है. वह ड्राइवर के रूप में काम करता था. इस संबंध में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : Fire Caught In Factory: कपड़े पर पेंटिंग करने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 10 लोगों का किया गया रेस्क्यू