ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एम्स में विशेष रक्तदान शिविर

3 फरवरी को एम्स में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि यह कैम्प महिला द्वारा और महिलाओं के लिए समर्पित होगा.

blood-donation-camp-in-aiims
एम्स में विशेष रक्तदान शिविर
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस की महिला जवानों के साथ मिलकर इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में एम्स परिवार की महिला सदस्य चाहे वो हाउस-वाइफ ही क्यों ना हो अहम हिस्सा होगीं. महिलाओं को सपोर्ट करने के लिए पुरुष भी इस ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल होंगे और अपना ब्लड देकर महिलाओं को डेडिकेट करेंगे.

एम्स में विशेष रक्तदान शिविर
ब्लड डोनेशन कैम्प के कॉर्डिनेटर नर्सिंग ऑफिसर कनिष्क यादव ने बताया कि राजकुमारी अमृत कौर न्यू ओपीडी के प्रथम तल पर स्थित कैफेटेरिया में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैंप में महिलाओं को स्पेशल फील कराया जाएगा. कैंप में उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा. उन्हें गौरवान्वित महसूस कराया जाएगा कि वह समाज के लिए बेहद खास है.

एम्स के एसोसिएशन ऑफ "ऑब्स एंड गायनी " डिपाटर्मेंट की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 5 मार्च से लेकर 8 मार्च तक गायनी डिपार्टमेंट में ओपीडी की टाइमिंग में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आने वाली 30 वर्ष से लेकर 65 वर्ष उम्र ग्रुप की सभी महिलाओं को "सर्विक्स कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर" की मुफ्त स्क्रीनिंग होगी. इसको लेकर एम्स की महिला कर्मचारियों और डॉक्टरों में काफी उत्साह और जोश का माहौल देखा जा रहा है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी आज केवडिया में सैन्य कमांडरों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित

इस अवसर पर एम्स के विभिन्न विभागों में इलाज कराने के लिए आने वाली महिलाओं और उनकी महिला तीमारदारों को मुफ्त में सेनेटरी पैड भी बांटे जाएंगे. नर्सिंग ऑफिसर और ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजनकर्ता कनिष्क यादव ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाए जाने की विशेष तैयारी की जा रही है। महिलाओं को सम्मान तो दिया ही जाएगा उन्हें गौरवान्वित भी महसूस कराया जाएगा। उनकी अहमियत को समाज के सामने लाया जाएगा.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस की महिला जवानों के साथ मिलकर इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में एम्स परिवार की महिला सदस्य चाहे वो हाउस-वाइफ ही क्यों ना हो अहम हिस्सा होगीं. महिलाओं को सपोर्ट करने के लिए पुरुष भी इस ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल होंगे और अपना ब्लड देकर महिलाओं को डेडिकेट करेंगे.

एम्स में विशेष रक्तदान शिविर
ब्लड डोनेशन कैम्प के कॉर्डिनेटर नर्सिंग ऑफिसर कनिष्क यादव ने बताया कि राजकुमारी अमृत कौर न्यू ओपीडी के प्रथम तल पर स्थित कैफेटेरिया में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैंप में महिलाओं को स्पेशल फील कराया जाएगा. कैंप में उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा. उन्हें गौरवान्वित महसूस कराया जाएगा कि वह समाज के लिए बेहद खास है.

एम्स के एसोसिएशन ऑफ "ऑब्स एंड गायनी " डिपाटर्मेंट की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 5 मार्च से लेकर 8 मार्च तक गायनी डिपार्टमेंट में ओपीडी की टाइमिंग में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आने वाली 30 वर्ष से लेकर 65 वर्ष उम्र ग्रुप की सभी महिलाओं को "सर्विक्स कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर" की मुफ्त स्क्रीनिंग होगी. इसको लेकर एम्स की महिला कर्मचारियों और डॉक्टरों में काफी उत्साह और जोश का माहौल देखा जा रहा है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी आज केवडिया में सैन्य कमांडरों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित

इस अवसर पर एम्स के विभिन्न विभागों में इलाज कराने के लिए आने वाली महिलाओं और उनकी महिला तीमारदारों को मुफ्त में सेनेटरी पैड भी बांटे जाएंगे. नर्सिंग ऑफिसर और ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजनकर्ता कनिष्क यादव ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाए जाने की विशेष तैयारी की जा रही है। महिलाओं को सम्मान तो दिया ही जाएगा उन्हें गौरवान्वित भी महसूस कराया जाएगा। उनकी अहमियत को समाज के सामने लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.