ETV Bharat / state

कोरोना वारियर्स के परिवारों को SDMC की आर्थिक सहायता, मेयर ने सौंपे 10 लाख के चेक - corona warrior

मेयर अनामिका ने कहा कि यह वायदा किया गया है कि किसी भी कोरोना योद्धा की मृत्यु हो जाने पर ₹10 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाएगी.

south mcd mayor gives cheques to families of corona warriors
कोरोना वारियर्स के परिवारों को SDMC की आर्थिक सहायता, मेयर ने सौंपे 10 लाख के चेक
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना से लड़ते-लड़ते अपनी जान गंवा बैठे साउथ एमसीडी के कर्मचारियों के परिवारों को निगम आर्थिक सहायता दे रही है. इसी कड़ी में आज दो परिवारों को मेयर अनामिका ने 10-10 लाख के चेक दिए. उन्होंने कहा कि जल्दी ही परिवार के किसी एक सदस्य को स्थाई नौकरी भी दी जाएगी.

south mcd mayor gives cheques to families of corona warriors
मेयर ने सौंपे 10 लाख के चेक
मेयर अनामिका ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जब हम सभी अपने घरों में थे, तब साउथ एमसीडी के सफाई सैनिक अपनी जान को जोखिम में डालते हुए आम जनता की रक्षा के लिए सड़कों पर थे. इस वैश्विक महामारी की चपेट में निगम के कई सफाई-सैनिक आ गए थे और कुछ कर्मचारियों ने इस से जंग जीत ली. लेकिन कुछ कर्मचारी देश सेवा करते हुए अपनी जान को गवा बैठे. जिन कर्मचारियों ने इस दौरान अपनी जान गवाई है निगम उनके परिवारों के साथ है.मेयर अनामिका ने कहा कि यह वायदा किया गया है कि किसी भी कोरोना योद्धा की मृत्यु हो जाने पर ₹10 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाएगी. वादा निभाते हुए आज दो योद्धाओं के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा रही है.

नई दिल्ली: कोरोना से लड़ते-लड़ते अपनी जान गंवा बैठे साउथ एमसीडी के कर्मचारियों के परिवारों को निगम आर्थिक सहायता दे रही है. इसी कड़ी में आज दो परिवारों को मेयर अनामिका ने 10-10 लाख के चेक दिए. उन्होंने कहा कि जल्दी ही परिवार के किसी एक सदस्य को स्थाई नौकरी भी दी जाएगी.

south mcd mayor gives cheques to families of corona warriors
मेयर ने सौंपे 10 लाख के चेक
मेयर अनामिका ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जब हम सभी अपने घरों में थे, तब साउथ एमसीडी के सफाई सैनिक अपनी जान को जोखिम में डालते हुए आम जनता की रक्षा के लिए सड़कों पर थे. इस वैश्विक महामारी की चपेट में निगम के कई सफाई-सैनिक आ गए थे और कुछ कर्मचारियों ने इस से जंग जीत ली. लेकिन कुछ कर्मचारी देश सेवा करते हुए अपनी जान को गवा बैठे. जिन कर्मचारियों ने इस दौरान अपनी जान गवाई है निगम उनके परिवारों के साथ है.मेयर अनामिका ने कहा कि यह वायदा किया गया है कि किसी भी कोरोना योद्धा की मृत्यु हो जाने पर ₹10 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाएगी. वादा निभाते हुए आज दो योद्धाओं के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.