नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टीम ने मुकेश उर्फ विशाल और डेविड उर्फ शिवा नाम के 2 स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. इन दिनों चोरों के पास से 12 चोरी किए गए मोबाइल फोन, एक गोल्डन लॉकेट और अपराध करने में इस्तेमाल की जाने वाली एक स्कूटी बरामद की गई है.
पहले से कई मामले दर्ज
दोनों बदमाश नई दिल्ली के मदनगीर के रहने वाले हैं. जांच में पता चला है कि बदमाश मुकेश अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन का एक घोषित बैड कैरेक्टर है. बदमाश पहले से पीएस साकेत, मालवीय नगर, अंबेडकर नगर, ओखला औद्योगिक क्षेत्र, इंदर पुरी के 10 से अधिक मामलों में अलग-अलग अपराध के तहत शामिल है. वहीं बदमाश डेविड पहले एक मामले में शामिल पाया गया है.
लूट का सामान बेचने आए थे शातिर
साउथ डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि दो स्नैचर चोरी की संपत्ति के संभावित खरीददार की तलाश के लिए एसडीएम ऑफिस के पास एमबी रोड सैदुल्लाजाब आएंगे. तुरंत सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और निर्देश के मुताबिक एक टीम बनाई गई. जिसमें एसआई राहुल मल्हान, एएसआई प्रेम जीत, एचसी सुनील कुमार, सीटी शामिल थे.
ट्रैप लगा कर पकड़ा
स्पेशल टीम ने नई दिल्ली के पास सर्विस लेन पर जाल बिछाया. करीब 8.10 बजे स्कूटी पर दो लड़के आते हुए दिखें और मुखबिर की ओर इशारा करते हुए टीम ने सवार को रुकने का इशारा किया. लेकिन, पुलिस को देखते ही राइडर ने तेजी ला दी और मौके से भागने की कोशिश की लेकिन तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए, टीम ने दोनों अपराधियों को सफलता पूर्वक अपनी चपेट में ले लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मुकेश को शराब लेने और छीनने/चोरी की आदत थी.