नई दिल्ली: दक्षिण जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से स्पेशल स्टाफ की टीम ने 1 लाख की नगदी, 4 मोबाइल फोन के साथ एक स्कूटी को भी बरामद की है. आरोपियों की पहचान सूरज और दलीप के रुप में की गई है, दोनों आरोपी दिल्ली के मदनगीर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही दिल्ली के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है.
दक्षिण जिला के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने और उन्हें गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरु कर दी, तभी टीम को विवेक विहार में ठक ठक गैंग के बारे में जानकारी मिली. जिसमें कार के टायर के पंचर होने के कारण नगद 2 लाख रूपये और दस्तावेजों से भरा बैग ले जाया गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसीपी चंद्र कांता ने स्पेशल स्टाफ टीम के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई. जिसमें एएसआई प्रेमजीत, अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, नरेश कुमार,कॉन्स्टेबल योगेंद्र और रोशन को शामिल किया गया.
ये भी पढ़े:-स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मिली थी खुफिया जानकारी
इस प्रकार गठित टीम ने घटना के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और स्थानीय पुलिस कर्मचारियों की मदद से विवरण लिया गया. सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के दौरान, स्कूटी जिसमें संदिग्धों की आवाजाही के बारे में 01 धुंधली फुटेज सामने आई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रयास किए गए, स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाया गया और मानव खुफिया जानकारी एकत्र की गई. इस प्रकार की घटनाओं में शामिल सक्रिय अपराधियों की सूची को अच्छी तरह से सत्यापित किया गया था. बीआरटी सड़क के पास दो संदिग्धों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी के प्राप्त हुई .
जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद टीम ने साकेत कोर्ट रोड कट के पास एक जाल बिछाया गया और लगभग 7.45 बजे दो व्यक्तियों को एक संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया. जब पुलिस दल ने उन्हें रुकने के लिए संकेत दिया, तो जोड़ी ने तेजी दिखाई और मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन टीम ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से 4 मोबाइल फोन 1 लाख की नकदी के साथ एक स्कूटी को भी जब्त किया. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ और आगे की जांच में जुट गई है.