नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir injection) के नाम पर लोगों से ठगी के मामले में एक महिला को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही महिला आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने दो मोबाइल फोन बैंक की पासबुक और चेक बुक, चार एटीएम कार्ड और 32,400 रुपये बरामद किये हैं.
आरोपी छात्रा की पहचान वर्तिका राय के रूप में की गई है. आरोपी महिला इग्नू विश्वविद्यालय (IGNOU University) से मनोवैज्ञानिक प्रथम वर्ष की छात्रा है और वह मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली बताई जा रही है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता अंकित कुमार ने डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें अपने रिश्तेदार के लिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir injection) की तत्काल आवश्यकता थी. गुगल से उन्हें एक नंबर मिला. उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया और व्यक्ति ने 32,400 में रेमडेसिवीर (Remdesivir injection) के 5 इंजेक्शन देने का वादा किया. शिकायतकर्ता द्वारा मांगी गई राशि के माध्यम से खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. पैसे ट्रांसफर करने के बाद कथित व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई सचिन, एसआई प्रीति, कॉन्स्टेबल सचिन, नितिन को शामिल किया गया. जांच के दौरान कथित एक्सिस बैंक खाते का विवरण एकत्र किया गया. जिसके बाद में पता चला कि जो बैंक का खाता है, वह मध्य प्रदेश के जिला सिवनी भाजपा कार्यालय के पास का है.
टीम तकनीकी निगरानी करते हुए छापेमारी के लिए मध्यप्रदेश पहुंची. जिसके बाद टीम में आरोपी महिला को उसके घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- दिल्लीः जब्त दवा और ऑक्सीजन मरीजों के लिए होंगे इस्तेमाल, रास्ता तलाश रहा प्रशासन
पूछताछ पर महिला की पहचान वर्तिका राय के रूप में की गई.जांच के दौरान उसके पास से दो मोबाइल फोन विभिन्न बैंक खातों की पासबुक चार एटीएम कार्ड और 32,400 रुपये बरामद किये हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी वर्तिका राय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर कैलाश: रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली एनसीआर में 11 लोगों के साथ ठगी
उसने बताया कि वह अस्पताल के पास अकबरबाग सिवनी एमपी की स्थानीय निवासी है वह इग्नू विश्वविद्यालय (IGNOU University) से मनोवैज्ञानिक प्रथम वर्ष की छात्रा है. आरोपी महिला के पिता की मेडिकल की दुकान है. उसने अब तक दिल्ली एनसीआर से करीब 11 लोगों के साथ 2,25,000 की ठगी की है. फिलहाल पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बनाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार